चार चीजे इंसान को कभी खुश नहीं रख सकती| कार, मोबाइल, टीवी और बीबी|क्योकि अक्सर इनके लेटेस्ट मॉडल दुसरो के पास होते है|
हम तो अकेले ही चले थे मंजिले सफर
लड़कियां मिलती रही शादियां होती गई।
..
कबीर बेदी
घर में Ladies, सभी प्रकार के Cooking शो देखती हैं....Chinese Food, Italian Foods...etc:फिर भी खाने में भिंडी, करेला और लौकी ही बनाएगी..
साला क्या समय चल रहा है
खाते हैं तो पचता नहीं
कमाते हैं तो बचता नहीं
ऐसा लगता है कि बटुए में नाथूराम गोडसे बैठा हैं
जो गांधी जी को रहने ही नहीं देता है
😜😜😜😝😝
लोगों को पता नहीं कैसे सच्चा
प्यार मिल जाता है...
.
हमें तो सुबह पलंग के नीचे
उतारी चप्पल नहीं मिलती।
😝😝