हमने उनसे कहा की अब छोड़ दो या तोड़ दो हमें ।
उन्होंने हंस कर गले लगाया और कहा …
छोड़ तो हम रहे हैं….
टूट तो अपने आप जाओगे ।
फूलों की वर्षा,
शरद की फुहार,
सूरज की किरणे,
खुशियों की बहार,
चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप सबको,
बसंत पंचमी का त्योहार।
हैप्पी बसंत पंचमी।
गर्मी तो बोहत पढ़ रही है।फिर भी उनका #दिल पिघलनेका नाम ही नहीं ले रहा
गर्मी तो बोहत पढ़ रही है।
फिर भी उनका #दिल पिघलने
का नाम ही नहीं ले रहा
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!!