Facts about Bangladesh In Hindi, बांग्लादेश के बारे में रोचक तथ्य

FACTS ABOUT BANGLADESH IN HINDI, बांग्लादेश के बारे में रोचक तथ्य

FCT-6623

बंगलादेश प्राचीन समय में गंगारीदाई के ग्रीक और रोमन नाम से भी जाना जाता था

FCT-6624

पाकिस्तान और इंडोनेशिया के बाद बांग्लादेश तीसरा सबसे बड़ा मुस्लिम आबादी वाला देश है |

FCT-6625

बांग्लादेश का राष्ट्रीय दिवस 26 मार्च को मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन बांग्लादेश को आजादी मिली थी।

FCT-6626

अप्रौढ़ता की निशानी की निशानी की वजह से, बांग्लादेश के लोग बहुत कम मुस्कुराते है

FCT-6627

बांग्लादेश का आधिकारिक नाम ” Peoples Republic Of Bangladesh” है। जो की बंगाल की खाड़ी के किनारे बसा है।

FCT-6619

बांग्लादेश बाल विवाह के मामले में दूसरे नंबर पर है

FCT-6620

बांग्लादेश का राष्ट्रगान ‘अमर सोनार बांग्ला’ रबिंद्रनाथ टैगोर ने लिखा था ।

FCT-6621

कॉक्स बाज़ार, बांग्लादेश और दुनिया का सबसे लम्बा अटूट समुद्र तट है।

FCT-6622

बांग्लादेश में लगभग 700 नदियां बहती हैं।

FCT-6628

बांग्लादेश की मुद्रा को ” टका ” कहा जाता है।

FCT-6629

बांग्लादेश में 2000 से भी ज्यादा अखबारों और पत्रिकाओं का प्रकाशन किया जाता है।

FCT-6630

बांग्लादेश की ज्यादातर जनसँख्या स्वयं को बंगाली मानती है।

FCT-6611

दुनिया की सबसे बड़ी नदी डेल्टा और सबसे बड़ा सदाबहार वन बांग्लादेश में स्थित ही है।

FCT-6612

बांग्लादेश का राष्ट्रिय खेल कबड्डी है और राष्ट्रीय पशु रॉयल बंगाल टाइगर है।

FCT-6613

बांग्लादेश की आधी से ज्यादा आबादी किसान है।

FCT-6614

Bangladesh का सबसे पुराना शहर महास्थानगढ़ है।

FCT-6615

बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज में 2 रंग हैं हरा और लाल।हरा रंग खुशहाली और प्रगति का प्रतीक और लाल रंग बांग्लादेश मुक्ति की लड़ाई।

FCT-6616

सुंदरवन को यूनेस्को ने ‘विश्व हेरिटेज साइट’ में शामिल किया है

FCT-6617

बांग्लादेश टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाला एशिया का चौथा देश है ।

FCT-6618

बांग्लादेश के नियम के अनुसार, कोई भी व्यक्ति दो बार से अधिक राष्ट्रपति पद पर नहीं रह सकता ।