बियर बनाने की प्रक्रिया को किण्वासवन कहा जाता है।
आलसी लोगों को बियर ज्यादा पसंद होती है
2013 तक रशिया में बियर को अल्कोहलिक पेय नहीं माना जाता था
अफ्रीका में केले से शराब बनाई जाती है।
मिस्र में बियर को धन की तरह प्रयोग किया जाता था।
कड़वी और गहरे रंग वाली बियर में ज्यादा एल्कोहल होता है।
नीदरलैंड में शराबियों को बियर देकर उनसे सड़कों की सफाई कराई जाती है
ऑस्ट्रिया में आप बियर के स्वीमिंग पूल में तैर सकते हैं।
बियर किडनी में पथरी होने से बचाती है।
थाईलैंड में 10 लाख बियर की बोतलों से एक मंदिर बनाया गया है।
अमेरिका में टीवी पर बियर पीते दिखाना बैन है।
1970 में बेल्जियम में स्कूलों की कैंटीनों में बियर भी मिलती थी
बियर में ऊपर झाग बनते हैं वो कार्बन डाई ऑक्साइड की वजह से बनते हैं।
बियर हड्डियों को मजबूत बनाती है।
शराब पीने के मात्र 6 मिनट बाद ही नशा होना शुरू हो जाता है, यानि बोतल में भरी शराब अब इन्सान रूपी बोतल में अपना कर्तव्य दिखाना शुरू कर देती है।
पूरी दुनिया में शराब की वजह से हर 10 सेकंड में एक व्यक्ति को मौत होती है।
यह बात बड़ी हैरानी की है, कि इस समय दुनिया के 5 करोड़ लोगों ने शराब पी रखी है।
शराब एक ऐसा तरह पदार्थ है, जो पचती नही है, बल्कि रक्त वाहिनाओं द्वारा सीधी सोख ली जाती हैं।
शराब को ज्यादा पीने से आप कुछ नया याद नही कर सकते।
यह केवल एक अफवा है, कि शराब पीने से इंसान सबकुछ भूल जाता है।
रशिया के लोग हर साल 18 लीटर शराब पी जाते है। अगर नुकसान को मद्दे नजर रखा जाए तो ये मात्रा हानिकारक मात्रा की दो गुनी है।
अगर विज्ञान की सुने तो नीली आँखे वाले लोग नशे को ज्यादा सह सकते है ।
बियर बहुत तरह की होती है, उनमे से सबसे Strong beer में 67.5% Alcohol होती हैं।
31% Rock stars की मौत Drugs या Alcohol की वजह से हुई हैं.
Alexander the great ने एक बार अपने सैनिकों के बीच पीने की प्रतियोगिता करवाई थी. जब तक यह खत्म हुई तब तक 42 लोग Alcohol की वजह से मारे जा चुके थे
खाली पेट शराब पीने से 3 गुना ज्यादा नशा होता है।
बियर संसार का सबसे पुराना और सर्वाधिक व्यापक रूप से खुलकर सेवन किया जाने वाला तीसरा सर्वाधिक मादक पेय है।