Facts about Beer in hindi, बियर के बारे में रोचक तथ्य

FACTS ABOUT BEER IN HINDI, बियर के बारे में रोचक तथ्य

FCT-6476

बियर बनाने की प्रक्रिया को किण्वासवन कहा जाता है।

FCT-6477

आलसी लोगों को बियर ज्यादा पसंद होती है

FCT-6478

2013 तक रशिया में बियर को अल्कोहलिक पेय नहीं माना जाता था

FCT-6479

अफ्रीका में केले से शराब बनाई जाती है।

FCT-6480

मिस्र में बियर को धन की तरह प्रयोग किया जाता था।

FCT-6481

कड़वी और गहरे रंग वाली बियर में ज्यादा एल्कोहल होता है।

FCT-6482

नीदरलैंड में शराबियों को बियर देकर उनसे सड़कों की सफाई कराई जाती है

FCT-6483

ऑस्ट्रिया में आप बियर के स्वीमिंग पूल में तैर सकते हैं।

FCT-6484

बियर किडनी में पथरी होने से बचाती है।

FCT-6485

थाईलैंड में 10 लाख बियर की बोतलों से एक मंदिर बनाया गया है।

FCT-6486

अमेरिका में टीवी पर बियर पीते दिखाना बैन है।

FCT-6487

1970 में बेल्जियम में स्कूलों की कैंटीनों में बियर भी मिलती थी

FCT-6488

बियर में ऊपर झाग बनते हैं वो कार्बन डाई ऑक्साइड की वजह से बनते हैं।

FCT-6489

बियर हड्डियों को मजबूत बनाती है।

FCT-6463

शराब पीने के मात्र 6 मिनट बाद ही नशा होना शुरू हो जाता है, यानि बोतल में भरी शराब अब इन्सान रूपी बोतल में अपना कर्तव्य दिखाना शुरू कर देती है।

FCT-6464

पूरी दुनिया में शराब की वजह से हर 10 सेकंड में एक व्यक्ति को मौत होती है।

FCT-6465

यह बात बड़ी हैरानी की है, कि इस समय दुनिया के 5 करोड़ लोगों ने शराब पी रखी है।

FCT-6466

शराब एक ऐसा तरह पदार्थ है, जो पचती नही है, बल्कि रक्त वाहिनाओं द्वारा सीधी सोख ली जाती हैं।

FCT-6467

शराब को ज्यादा पीने से आप कुछ नया याद नही कर सकते।

FCT-6468

यह केवल एक अफवा है, कि शराब पीने से इंसान सबकुछ भूल जाता है।

FCT-6469

रशिया के लोग हर साल 18 लीटर शराब पी जाते है। अगर नुकसान को मद्दे नजर रखा जाए तो ये मात्रा हानिकारक मात्रा की दो गुनी है।

FCT-6470

अगर विज्ञान की सुने तो नीली आँखे वाले लोग नशे को ज्यादा सह सकते है ।

FCT-6471

बियर बहुत तरह की होती है, उनमे से सबसे Strong beer में 67.5% Alcohol होती हैं।

FCT-6472

31% Rock stars की मौत Drugs या Alcohol की वजह से हुई हैं.

FCT-6473

Alexander the great ने एक बार अपने सैनिकों के बीच पीने की प्रतियोगिता करवाई थी. जब तक यह खत्म हुई तब तक 42 लोग Alcohol की वजह से मारे जा चुके थे

FCT-6474

खाली पेट शराब पीने से 3 गुना ज्यादा नशा होता है।

FCT-6475

बियर संसार का सबसे पुराना और सर्वाधिक व्यापक रूप से खुलकर सेवन किया जाने वाला तीसरा सर्वाधिक मादक पेय है।