Facts About Good Friday In Hindi, गुड फ्राइडे  ब्लैक फ्राइडे के बारे में रोचक तथ्‍य

FACTS ABOUT GOOD FRIDAY IN HINDI, गुड फ्राइडे ब्लैक फ्राइडे के बारे में रोचक तथ्‍य

FCT-6508

गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी उसके अगले संडे को ईसा मसीह दोबारा जीवित हो गए थे, इसे ईस्टर संडे कहते है।

FCT-6509

ब्रिटेन में गुड फ्राइडे के दिन कोई घुड़दौड़ नहीं होती

FCT-6510

सिंगापुर में अधिकाँश दुकाने बंद कर दी जाती हैं और टेलिविज़न और रेडियो प्रसारण से कुछ विज्ञापन को हटा दिया जाता हैं।

FCT-6511

साल 2012 में क्‍यूबा में गुड फ्राइडे को राष्‍ट्रीय अवकाश घोषित किया गया।

FCT-6512

गुड फ्राइडे के दिन ईसाई लोगचर्च में घंटा नहीं बजाते है। केवललकड़ी के खटखटे से आवाज करते है।

FCT-6513

गुड फ्राइडे को गुड इसलिए कहा जाता है क्योंकि ईसा मसीह ने अपनी मृत्यु के बाद पुन: जीवन धारण किया और यह संदेश दिया कि हे मानव मैं सदा तुम्हारे साथ हूं और तुम्हारी भलाई करना मेरा उद्देश्य है। यहां गुड का मतलब हॉली (अंग्रेजी शब्द) यानी पवित्र से है।

FCT-6504

ईसाई धर्म ग्रंथों के अनुसार जिस दिन ईसा मसीह ने प्राण त्यागे थे उस दिन शुक्रवार था और इसी की याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है।

FCT-6505

इस दिन चर्च और घरों से सजावट की वस्तुएं हटा ली जाती हैं या उन्हें कपडे़ से ढक दिया जाता है।

FCT-6506

गुड फ्राइडे पर लोग 40 दिन पहले से उपवास रखना शुरू कर देते हैं।

FCT-6507

गुड फ्राइडे के दिन लोग भगवान ईसा मसीह के प्रतीक क्रॉस को चूमकर भगवान को याद करते हैं