मर्दों के स्तनों से भी दूध निकाला जा सकता है, लेकिन बहुत ही मुश्किल हालातो में ।
एक गिलास दूध में जितनी कैल्सियम की मात्रा होती है, उतनी मात्रा 16 गिलास पालक के जूस में होती है।
दूध पीने से बलगम नहीं बनता है ।
कच्चे दूध के सेवन से बहुत सारी बीमारियों का शिकार भी सकते है ।
वर्तमान यूके का सालाना दूध उत्पादन 13.7 बिलियन लीटर यानि 3.01 अरब गैलन है।
दूध पीने से किडनी में पथरी की संभावना बहुत ही कम हो जाती है ।
आस्ट्रेलिया में पाया जाने वाले चोंच बत्तखके निपल्स नहीं होते है , ये दूध अपनी त्वचा से बहाकर देते है।
दुनिया में सबसे पहली दूध डेयरी सउदी अरब में खोली गई थी, इस दूध डेयरी में ऊंट का दूध बेचा जाता था ।
पैक्ड दूध ( मदर डेरी, अमूल, नेस्ले, डैनोन) में विटामिन ए, आयरन और कैल्शियम ऊपर से भी मिलाया जाता है।
मार्किट में मिलने वाले फुल क्रीम दूध में पूरी तरह मलाई होती है, अर्थात इस दूध में वसा की बहुत ज्यादा मात्रा पाई जाती है।
दूध में विटामिन ( बी2, ए, डी और ई ) फॉस्फोरस, मैग्नेशियम, आयोडीन, प्रोटीन, कैल्शियम आदि स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी चीजे पी जाती है ।
दुनिया में सबसे ज्यादा (90%) दूध गाय का ही पाया जाता है।
गाय के दूध से ज्यादा बकरी के दूध में मख्खन होता है ।
अगर आप बकरी के दूध को प्रोटीन के लिए पी रहे है तो आप आज ही पीना छोड़ दीजिये क्योकि बकरी के दूध में प्रोटीन नहीं पाया जाता है ।
कड़ी मेहनत के बाद अगर आप अपनी एनर्जी वापस लाना चाहते है तो आप दूध पीजिये, दूध आपकी एनर्जी वापस ला देगा।
मानव शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जो चीजे चाहिए वह सारी चीजे दूध में मौजूद होती है ।
व्हेल के दूध में 30-50% वसा की मात्रा होती है
एक साधारण इन्सान को गाय का दूध पचाने के लिए 1 घंटे का समय लगता है ।
दूध पीने से शरीर को कैल्शियम की कमी नहीं होती है ।