उल्लू को रात में साफ दिखाई देता है और दिन में धुंधला दिखाई देता
अगर भारत देश की बात की जाए तो भारत में उल्लू बहुत ही महंगा है इसकी कीमत लगभग ₹60000 है
मलेशिया में आजकल लोग उल्लू का मांस भी खाते हैं
जब उल्लू उड़ता है तो वह बिल्कुल भी आवाज नहीं करता क्योंकि इसके पंख का ऊपरी भाग बहुत ही मुलायम होता है
पृथ्वी पर 6 करोड़ों साल पुराने उल्लू के जीवाश्म में पाए गए हैं
USA के कानून के हिसाब से आप USA में उल्लू नहीं पाल सकते
उल्लू अपनी आंखों की पुतलियां इंसानों से ज्यादा फैला सकते हैं
उल्लू की आंखें रात के प्रकाश में ज्यादा संवेदनशील हो जाती हैं क्योंकि इनकी आंखों में एक लाल रंग से बना हुआ प्रोटीन पदार्थ पाया जाता है
उल्लू की सबसे ज्यादा प्रजाति एशिया महाद्वीप में पाई जाती है
कनाडा और अमेरिका में उल्लुओं की लगभग 19 प्रजातियां पाई जाती हैं
अगर हम इंसानों की प्रकृति के हिसाब से देखें तो यह माना जाता है कि जिनकी आंखें बड़ी होती हैं वह लोग आम लोगों की अपेक्षा ज्यादा बुद्धिमान होते हैं इसी हिसाब से उल्लू की बड़ी आंखें होने की वजह से हम इन्हें ज्यादा बुद्धिमान पक्षी मानते हैं
उल्लू को पास में रखी हुई वस्तु धुंधली और दूर रखी हुई वस्तु बिल्कुल साफ नजर आती है
उल्लू के पैरों में टेढ़े नाखून वाले पंखे लगे होते हैं
नर उल्लू मादा उल्लू से छोटे होते हैं
उल्लू अपने शिकार को सीधा निगलना पसंद करते हैं
हिंदू धर्म की देवी लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू है
उल्लू अंटार्कटिका को छोड़कर बाकी पूरी दुनिया में पाए जाते हैं
इस दुनिया में उल्लू की कम से कम 200 से भी ज्यादा प्रजातियां मौजूद है
इस दुनिया में उल्लू ही एकमात्र ऐसा पक्षी है जो नीले रंग को देख सकता है
अगर उल्लू चाहे तो दुनिया से चूहों का नामोनिशान मिटा सकता है क्योंकि उल्लू एक साल में 1000 चूहे खा जाता है
अगर आप उल्लू के पीछे खड़े हैं तो भी आप को उल्लू देख सकता है क्योंकि उल्लू बिना हिले अपनी गर्दन को 270 डिग्री तक घुमा सकता है
उल्लू के अंदर यह बहुत ही खास किस्म की विशेषता पाई जाती है कि उल्लू किसी भी वस्तु का 3D इमेज बना सकता है
पृथ्वी पर जो सबसे छोटा उल्लू मौजूद है उसका वजन 31 ग्राम है और उसकी लंबाई 5 इंच है और इस उल्लू का नाम ELF है
पृथ्वी पर जो सबसे बड़ा उल्लू है जिसके पंख 5 फीट लंबे हैं और इसका वजन ढाई किलो तक है और इस उल्लू का नाम Great Horned है
उल्लू अपने उन बच्चों को सबसे पहले खाना खिलाते हैं जो ताकतवर होते हैं और जो कमजोर होते हैं उनको बाद में खिलाते हैं
अगर उल्लू की सुनने की क्षमता को देखे तो उल्लू इंसानों से 10 गुना ज्यादा धीमी आवाज को भी सुन सकते हैं और यह अपने कानों को किसी भी दिशा में घुमा सकते हैं
उल्लू कभी भी दिन में नहीं बल्कि रात में जागता है
उल्लू का दिमाग और आंखें दोनों एक समान होती हैं जो कभी खिलती नहीं यह एक ही जगह फिक्स होती हैं
उल्लू अपने पंजे से 135 kg per square inch का फोर्स लगा सकते हैं
उल्लूओं के ग्रुप को पार्लियामेंट कहा जाता है