उबर कंपनी की नींव “Travis Kalanick “और “Garrett Camp” ने मिलकर
रखी थी।
उबर ने अपनी एप्लीकेशन 2011 में लांच की थी।
उबर कंपनी के सबसे पहले एम्प्लॉई का नाम “Ryan Graves” था। इनका पोस्टिंग जनरल मैनेजर के तौर पर हुई थी। बाद में ये कंपनी के ceo बन गए।
उबर अपनी के पॉलिसी के तहत हर कैब ड्राइवर को आईफोन देती है, ताकि वह सही लोकेशन जानकर सही टाइम पर पहुंच सके।
जब आप उबर कैब का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से करते है, तो पैसे उबर के हॉलैंड अकाउंट में जाते है, यानि आपके पैसे डॉलर में बदल जाते है।
उबर ब्लैक नाम की सर्विस लेने पर आपको बीएमडब्लू से लेकर मर्सडीज तक की सर्विस मिल जाएगी। इस सर्विस के लिए आपको 25 रुपये प्रति किलोमीटर का चार्ज देना पड़ेगा।
उबर लगभग 633 शहरो में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है।
उबर कंपनी हेलीकॉटर और सेल्फ ड्राइविंग की भी सर्विस ला चुकी है।
उबर कंपनी फूड ऑर्डरिंग सर्विस का भी बिज़नेस करती है।
आज के समय मे Uber कंपनी में कुल 16,000 एम्प्लॉई है, इनमे से 9882 एम्प्लॉई यूनाइटेड स्टेट के है।
उबर एक “Global Transporatation Company” है।
सन 2011 तक उबर नाम “Uber Cab” था। टेक्सी ऑपरेटर की शिकायत पर उबर कैब को अपने नाम से कैब शब्द हटाना पड़ा