Facts on butterfly, तितली से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य

FACTS ON BUTTERFLY, तितली से जुड़े हैरान कर देने वाले रोचक तथ्य

FCT-5379

विज्ञानिको के शोध में पाया गया है कि तितली का सम्पूर्ण जीवन चार भागों में विभाजित होता है जिनमें अंडा, लार्वा (केटरपिलर), प्यूपा (क्रिस्लिस) और वयस्क आदि शामिल है.

FCT-5377

मधुमखियाँ व् बवरे की तरह तितली भी फूलो का रस चूसती है.

FCT-5387

क्या आप जानते हैं तितलियां पराबैंगनी किरणों को देख सकती हैं जिन्हें इंसान नहीं देख सकते और तितली का आँख में 6000 लैंस होते है.

FCT-5388

आपको जानकर हैरानी होगी तितलियां अपनी उड़ान से 3000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है.

FCT-5378

तितली एक ऐसा किट है जिसे ठंडे खून का प्राणी माना जाता है.

FCT-5375

क्या आप जानते हैं तितलियों का जीवनकाल बेहद छोटा होता है और यह लगभग 1 से 2 सप्ताह तक ही जीवित रह सकती है.

FCT-5376

एक छोटा सा किट होने के बावजूद भी तितली 17 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से उड़ सकती है.

FCT-5380

दुनिया की सबसे बड़ी तितली का नाम जायंट बर्डविंग है.

FCT-5381

आपको जानकर हैरानी होगी तितलियाँ किसी भी चीज का स्वाद उस पर खड़ी होकर लेती है क्योंकि इनके स्वाद चखने वाले सेंसर पैरों में पाए जाते है.

FCT-5382

आपको जानकर हैरानी होगी तितलियों को सटीकता में महारत हासिल है उदहारण के तौर पर , ये 100 किलोमीटर तक बिना अपना रास्ता भटके सटीक तरीके से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकती हैं.

FCT-5383

तितली में सुन ने की क्षमता नहीं होती लेकिन यह वाइब्रेशन को महसूस कर सकती है.

FCT-5384

विश्व में पाई जाने वाली तितलियों में, सभी बड़ी तितली 12 इंच की और सबसे छोटे तितली आधे इंच की होती है.

FCT-5385

क्या आप जानते है तितलियाँ भविष्य भी देख सकती है. तितलियां अगले दिन के मौसम का अंदाजा एक दिन पहले ही लगा सकती हैं.

FCT-5386

तितली भोजन के रूप में फूल,पत्तियां इत्यादि खाती हैं और लगभग अधिकांश तितलियां शाकाहारी ही होती है.