विज्ञानिको के शोध में पाया गया है कि तितली का सम्पूर्ण जीवन चार भागों में विभाजित होता है जिनमें अंडा, लार्वा (केटरपिलर), प्यूपा (क्रिस्लिस) और वयस्क आदि शामिल है.
मधुमखियाँ व् बवरे की तरह तितली भी फूलो का रस चूसती है.
क्या आप जानते हैं तितलियां पराबैंगनी किरणों को देख सकती हैं जिन्हें इंसान नहीं देख सकते और तितली का आँख में 6000 लैंस होते है.
आपको जानकर हैरानी होगी तितलियां अपनी उड़ान से 3000 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकती है.
तितली एक ऐसा किट है जिसे ठंडे खून का प्राणी माना जाता है.
क्या आप जानते हैं तितलियों का जीवनकाल बेहद छोटा होता है और यह लगभग 1 से 2 सप्ताह तक ही जीवित रह सकती है.
एक छोटा सा किट होने के बावजूद भी तितली 17 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से उड़ सकती है.
दुनिया की सबसे बड़ी तितली का नाम जायंट बर्डविंग है.
आपको जानकर हैरानी होगी तितलियाँ किसी भी चीज का स्वाद उस पर खड़ी होकर लेती है क्योंकि इनके स्वाद चखने वाले सेंसर पैरों में पाए जाते है.
आपको जानकर हैरानी होगी तितलियों को सटीकता में महारत हासिल है उदहारण के तौर पर , ये 100 किलोमीटर तक बिना अपना रास्ता भटके सटीक तरीके से अपने लक्ष्य तक पहुंच सकती हैं.
तितली में सुन ने की क्षमता नहीं होती लेकिन यह वाइब्रेशन को महसूस कर सकती है.
विश्व में पाई जाने वाली तितलियों में, सभी बड़ी तितली 12 इंच की और सबसे छोटे तितली आधे इंच की होती है.
क्या आप जानते है तितलियाँ भविष्य भी देख सकती है. तितलियां अगले दिन के मौसम का अंदाजा एक दिन पहले ही लगा सकती हैं.
तितली भोजन के रूप में फूल,पत्तियां इत्यादि खाती हैं और लगभग अधिकांश तितलियां शाकाहारी ही होती है.