Facts on Cats, बिल्लियों से जुड़े मनोरंजन से भरपूर रोचक तथ्य

FACTS ON CATS, बिल्लियों से जुड़े मनोरंजन से भरपूर रोचक तथ्य

FCT-5454

क्या आप जानते है बिल्लियों को पानी में आनद की बजाए गुस्सा आता है. जी हां दोस्तों, अकसर बिलिया पानी में भीगने से बचती है क्युकी पानी में भीगने के बाद बिल्लियों का शरीर ठीक से काम नहीं करता.

FCT-5455

आपको जानकर हैरानी होगी बिलियो में मादा व् नर में कुछ अलग गुण पाए जाते है. जैसे मादा बिल्ली अपना दायाँ हाथ ज्यादा चलाती हैं जबकि नर बिल्ली बायाँ हाथ ज्यादा चलाती हैं.

FCT-5456

बिल्लियों में कूदने की गजब की कला होती है बिल्ली अपनी ऊँचाई से भी सात गुना ज्यादा ऊँची छलांग मार सकती है.

FCT-5457

क्या आप जानते है बिल्लियों में मिठे स्वाद को महसूस करने की ग्रंथि नहीं होती जिसके फलस्वरूप बिलिया मीठा स्वाद पहचान नहीं पाती.

FCT-5458

एक तथ्य यह भी है की बिल्लियों में सूंघने की शक्ति इंसानो से कई ज्यादा अधिक होती है, बिल्ली की सूँघने की शक्ति इंसान से 14 गुना ज्यादा होती है.

FCT-5459

बिल्लियों को पसीना नाम मात्र ही आता है. बिल्ली को केवल उसके पंजों पर ही पसीना आता है बाकि पूरे शरीर पर कहीं पसीना नहीं आता.

FCT-5460

क्या आप जानते है बिल्लियों को अंदर में साफ़ साफ़ दिख सकता है. अक्सर बिलिया दिन की जगह रात में ही चूहों का शिकार करती है.

FCT-5461

बिल्लियों की आंखे रंगो को सही से पहचान नहीं सकती, अक्सर बिल्लियों को हरी घास लाल दिखाई देती है.