क्या आप जानते है बिल्लियों को पानी में आनद की बजाए गुस्सा आता है. जी हां दोस्तों, अकसर बिलिया पानी में भीगने से बचती है क्युकी पानी में भीगने के बाद बिल्लियों का शरीर ठीक से काम नहीं करता.
आपको जानकर हैरानी होगी बिलियो में मादा व् नर में कुछ अलग गुण पाए जाते है. जैसे मादा बिल्ली अपना दायाँ हाथ ज्यादा चलाती हैं जबकि नर बिल्ली बायाँ हाथ ज्यादा चलाती हैं.
बिल्लियों में कूदने की गजब की कला होती है बिल्ली अपनी ऊँचाई से भी सात गुना ज्यादा ऊँची छलांग मार सकती है.
क्या आप जानते है बिल्लियों में मिठे स्वाद को महसूस करने की ग्रंथि नहीं होती जिसके फलस्वरूप बिलिया मीठा स्वाद पहचान नहीं पाती.
एक तथ्य यह भी है की बिल्लियों में सूंघने की शक्ति इंसानो से कई ज्यादा अधिक होती है, बिल्ली की सूँघने की शक्ति इंसान से 14 गुना ज्यादा होती है.
बिल्लियों को पसीना नाम मात्र ही आता है. बिल्ली को केवल उसके पंजों पर ही पसीना आता है बाकि पूरे शरीर पर कहीं पसीना नहीं आता.
क्या आप जानते है बिल्लियों को अंदर में साफ़ साफ़ दिख सकता है. अक्सर बिलिया दिन की जगह रात में ही चूहों का शिकार करती है.
बिल्लियों की आंखे रंगो को सही से पहचान नहीं सकती, अक्सर बिल्लियों को हरी घास लाल दिखाई देती है.