Facts on China In Hindi, चीन से जुड़े  तथ्य और महत्वपूर्ण जानकारी

FACTS ON CHINA IN HINDI, चीन से जुड़े तथ्य और महत्वपूर्ण जानकारी

FCT-5853

चीन की राजधानी बीजिंग है लेकिन कालांतर में बीजिंग को दादू , यानजिंग ,और बीपिंग के नाम से जाना जाता था. समय के साथ इसके नाम में कई बदलाव हुए और अब यह बीजिंग के नाम से प्रसिद्ध है.

FCT-5854

इतिहासकारों के अनुसार चीनी सभ्यता लगभग 6000 ईसापूर्व से चली आ रही है तथा इतिहासकारों के अनुसार चीनी सभ्यता विश्व की गिनी-चुनी पुरानी सभ्यताओं में से एक है.

FCT-5855

चीन में पढ़ी, लिखी जाने वाली चीनी भाषा का इतिहास भी सदियों पुराना है. इतिहासकारों के अनुसार चीनी भाषा विश्व की सबसे पुरानी लिखित भाषाओ में से एक है.

FCT-5856

जुलाई 2012 तक, चीन 1.3 अरब से अधिक लोगों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है.

FCT-5857

चीन 9,706,961 वर्ग किमी (3,747,879 वर्ग मील) क्षेत्र में फैला विश्व का तीसरा सबसे बड़ा देश है.

FCT-5858

चीन एशिया महाद्वीप के अंतर्गत आता है और चीन के सीमावर्ती देशों में अफगानिस्तान, भूटान, बर्मा, भारत, कजाखस्तान, उत्तर कोरिया, किर्गिस्तान, लाओस, मंगोलिया, नेपाल, पाकिस्तान, रूस, ताजिकिस्तान और वियतनाम हैं.

FCT-5859

चीन को फूलो का देश भी कहा जाता है क्युकि चीन में तरह तरह के फूलो की खेती होती है और चीन के कई फूल और फलों जैसे ऑर्किड और नारंगी, अब दुनिया भर में उगाए जा रहे हैं.

FCT-5860

दुनिया में हर पांच लोगों में से एक चीनी है चीन की जनसंख्या अमेरिका की तुलना में चार गुणा अधिक है.

FCT-5861

दुनिया का सबसे बड़ा पर्वत, जो 29,028 फीट लंबा है. जिसका नाम भारत के पहले सर्वेक्षक, सर जॉर्ज एवरेस्ट के नाम पर रखा गया था. चीनी लोग माउंट एवरेस्ट को 'Mount Everest Qomolangma' कहते हैं, जिसका अर्थ है "पृथ्वी की मातृ देवी".

FCT-5862

चीन के राष्ट्रीय ध्वज को 1949 में अपनाया गया था. ध्वज में लाल रंग क्रांति का प्रतीक है, बड़ा सितारा 'साम्यवाद' का प्रतीक है, और सभी छोटे सितारे चीनी आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं.

FCT-5863

चीन में बोली जाने वाली कई अलग-अलग भाषाएं हैं. जिनमें मंदारिन, वू, यू, मिनबेई, जियांग, मिनान, जियांग, हक्का और गणन शामिल हैं.

FCT-5864

चीन की राजधानी बीजिंग है, जबकि शंघाई सबसे लोकप्रिय शहर है। अन्य प्रमुख शहर चूंगचींग, गुआंगज़ौ, और शेन्ज़ेन हैं.

FCT-5865

चीन की जनसंख्या की 47% आबादी शहरी क्षेत्रों में रहती हैं.

FCT-5866

हर साल, चीन में कई प्राकृतिक घटनाये होती है. जिस कारण चीन में जान माल की काफी हानि होती है. चीन हर साल 'typhoons' जैसे तुफानो का सामना करता है. यह देश बाढ़, भूकंप, सूनामी, और सूखे से भी ग्रस्त देशो की श्रेणी में आता है.

FCT-5867

चीन की 'Yangtze River' दुनिया की चौथी सबसे लंबी नदी है. जिसकी लंबाई 5,797 किमी (3,602 मील) तक पहुंचती है. इसके अलावा, चीन की येलो नदी विश्व की छठी सबसे लंबी नदी है, जिसकी लम्बाई 4,667 किमी (2,900 मील) है.

FCT-5868

संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद, चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

FCT-5869

चीन ने 2003 में सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में इंसान को भेजने का कीर्तिमान स्थापित किया था.

FCT-5870

चीन की महान दीवार दुनिया में सबसे बड़ी मानव निर्मित संरचना है, जो 8,850 किलोमीटर (5,500 मील) लम्बी है.

FCT-5871

विश्व में लोकप्रिय 'पांडा' चीन में पाए जाते हैं जो Yangtze River के पास रहते हैं.

FCT-5872

2008 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी चीन ने की थी और बीजिंग में हुए यह ओलंपिक खेल इतिहास में सबसे महंगे थे. इन खेलो में लगभग 40 अरब डॉलर खर्च हुआ था.

FCT-5873

पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की स्थापना के सम्मान में 1 अक्टूबर चीन द्वारा राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है.

FCT-5874

कई इतिहासकारों का मानना ​​है कि फुटबॉल 1000 ई.पू. के आसपास चीन में शुरू हुआ था.

FCT-5875

चीन का सबसे लोकप्रिय खेल 'पिंग-पांग' है, हालांकि इसका अविष्कार चीन में नहीं हुआ था. यह ब्रिटेन में शुरू हुआ, जहां इसे टेबल टेनिस के नाम से जाना जाता है.

FCT-5876

चीन में एक बौना थीम पार्क है जिसे लिटिल लोगों के राज्य के नाम से जाना जाता है.

FCT-5877

चीन में स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 4000000 बिल्लियां खाई जाती हैं.

FCT-5878

आपको जानकर हैरानी होगी चीन से विदेश पढ़ने गए 10 में से 7 छात्र वापिस चीन लौटना पसंद नहीं करते.

FCT-5879

चीन में दूसरे देशों की सोशल साइट चलाने पर पाबंदी है यहां तक की चीन ने 2009 से फेसबुक , ट्विटर जैसी विदेशी सोशल साइट चला गैरकानूनी है.

FCT-5880

विश्व में सूअर की कुल आबादी के 50% सूअर चाइना में रहते हैं.

FCT-5881

चीन के लोग अधिक मात्रा में धूम्रपान करते हैं जहां हर सेकंड में लगभग 50000 सिगरेट की खपत है.

FCT-5882

कुछ इतिहासकारों के अनुसार विश्व में तीर-कमान का सर्वप्रथम प्रयोग चीन में हुआ था.

FCT-5883

चीनी लोग अच्छी फिटनेस पाने के लिए ध्यान से ज्यादा सोना पसंद करते हैं.

FCT-5884

चीन में सर्वाधिक आत्महत्याएं बेरोजगारी के कारण होते हैं.

FCT-5885

चाइना में उद्योग धंधों की भरमार है जिसके कारण विश्व का 29% वायु प्रदूषण चाइना के द्वारा होता है.

FCT-5886

2011 से 2013 के बीच चाइना में सर्वाधिक सीमेंट का प्रयोग किया गया. इस सीमेंट का आकलन लगाना भी नामुमकिन है. ऐसा माना जाता है जितना सीमेंट अमेरिका ने पूरी बीसवीं सदी में उपयोग किया उससे कहीं ज्यादा चाइना ने मात्र 2 सालों में सीमेंट का उपयोग कर डाला.

FCT-5887

चीन के 99% लोगों में इंटरनेट चलाने की आदत पाई जाती है. चीन में इस आदत से निपटने के लिए मेडिकल चिकित्सा और कैंप लगाए जाते हैं.

FCT-5888

चीन के लोगों को चिड़िया के घोसले से बनाया सूप पीना काफी पसंद है. आपको जानकर हैरानी होगी चीन के लोग 1 किलो घोंसला खरीदने के लिए डेढ़ लाख रूपए तक चुकाते है.

FCT-5889

चीन के युवाओं में Apple के गैजेट खरीदने को लेकर काफी दीवानगी है यहां के युवा एप्पल के प्रोडक्ट खरीदने के लिए अपनी किडनी तक बेच देते हैं.

FCT-5890

चीनी गणराज्य की स्थापना 1 जनवरी 1912 को हुई और इस स्थापना के साथ ही चीन में सदियों से चले आ रहे किंग वंश के शासन का अंत हुआ.

FCT-5891

विश्व में चीन के शहर बीजिंग को सर्वाधिक वायु प्रदूषण की श्रेणी में रखा है इस शहर में 1 दिन रहना 21 सिगरेट पीने के बराबर है.

FCT-5892

चीन में लगभग तीन करोड़ की आबादी 5 फीट by 5 फीट के घरों में रहती है जिन्हें गुफा घर कहा जाता है.

FCT-5893

चाइना के कानून के तहत अमीर लोग गरीब लोगों को अपनी जगह जेल भेज सकते हैं.

FCT-5894

चीन का यांगसुहो शहर विश्व में सबसे सुंदर शहर माना जाता है.

FCT-5895

एक तथ्य यह भी है कि चीन की जेलों में पत्रकार और इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की भरमार है.

FCT-5896

विश्व में सर्वाधिक सेलफोनों की खपत चाइना में होती है आपको जानकर हैरानी होगी अमेरिका में जितनी लोगों की संख्या है उससे कहीं ज्यादा चाइना में सेलफोन हैं.

FCT-5897

चीन के लोगों का पसंदीदा शौक रेलवे टिकट, मूवी टिकट इकट्ठा करना है.

FCT-5898

चीन के शंघाई शहर में अगर आपने लाल रंग की कार खरीदी तो आपको जेल हो सकती है. इस शहर में लाल रंग की कार रखना गैरकानूनी है.

FCT-5899

आपको जानकर आश्चर्य होगा अमेरिका से ज्यादा इंग्लिश बोलने वाले लोगों की संख्या चीन में सर्वाधिक है.

FCT-5900

दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग मॉल चाइना में बनाया गया है.

FCT-5851

चीन के लोगों द्वारा ही नूडल और आइसक्रीम जैसे पकवानों की खोज हुई थी.

FCT-5852

चीन शब्द का मूल 'किन' राजवंश से निकला है। 'किन' राजवंश के पहले सम्राट किन शी हुआंग (260-210 ईसा पूर्व) थे.