क्या आप जानते है बतखों की तीन पलके होती है.
बतखों का जीवनकाल लगभग 10 वर्षों का होता है.उदाहरण के तौर पर एक स्वस्थ बत्तख 8 से 10 साल तक ही जी सकती है.
आपको जानकर आश्चर्य होगा बतखों में कुछ ऐसी प्रजातियां भी पाई जाती है जो अंटार्कटिका जैसे बर्फीले इलाकों में रहती हैं.
क्या आप जानते हैं बत्तख 1 वर्ष में 300 से अधिक अंडे दे सकती है.
बत्तख के पंख प्रकृति ने ऐसे बनाए हैं जिससे यह पानी में रहकर भी गीले नहीं होते.
विश्व में अब तक बतखों की लगभग 40 प्रजातियों को खोजा जा चुका है और इन सब प्रजातियों में सबसे लोकप्रिय White Pekin प्रजाति की बत्तख है.
विश्व के कई देशों में बत्तख पालन का चलन तेजी से बढ़ रहा है क्योंकि बत्तख का अंडा मुर्गी के अंडे के मुकाबले ज्यादा पौष्टिक व गुणकारी होता है.
बत्तख अपने जीवन का अधिकांश समय जल में रहकर गुजारती है. यह तालाब, झील और नदी इत्यादि में पाई जाती है.
बत्तख सर्वाहारी जीवों की श्रेणी में आने वाला पक्षी है. उदाहरण के तौर पर बत्तख पेड़, पौधे, फल इत्यादि के साथ-साथ छोटे कीड़े मकोड़े व् मछलियां भी खाती है.
विज्ञानिकों ने एक खोज में पाया है कि हंस और बत्तख एक ही प्रजाति के जीव हैं परंतु बत्तख हंस से शारीरिक रूप में छोटी होती है.