Facts on fox, लोमड़ी से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्य

FACTS ON FOX, लोमड़ी से जुड़े रोचक और दिलचस्प तथ्य

FCT-5410

एक स्वस्थ लोमड़ी का जीवन काल लगभग 15 वर्षों का होता है.

FCT-5411

आपको जानकर हैरानी होगी लोमड़ी अपनी मांद बनाने की वजाय दूसरे जीवो की मांद पर कब्जा कर उन्हें ही अपना घर बना लेती है.

FCT-5412

लोमड़ी की नाक नुकीली और पूंछ झबरी और आंखें बड़ी तेज़ होती हैं.

FCT-5413

लोमड़ी तेजी से दौड़ लगाने में माहिर होती हैं और यह 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.

FCT-5414

एक मादा लोमड़ी एक समय में 2 से 5 बच्चों को जन्म दे सकती है.

FCT-5415

फेंनेक नाम की लोमड़ी संसार की सबसे छोटी लोमड़ी है जिसका वजन केवल 1 से लेकर 1.6 किलोग्राम तक होता है और इसके कान 15 सेंटीमीटर लम्बे होते हैं.

FCT-5416

फेंनेक लोमड़ी रेगिस्तान के इलाकों में रहने वाली लोमड़ी है जो ज्यादातर रेतीले इलाकों में रहती है.

FCT-5404

क्या आप जानते हैं लोमड़ी 28 अलग-अलग प्रकार की आवाज निकाल सकती है.

FCT-5405

लोमड़ी सर्वाहारी जीवो की श्रेणी में आने वाला जीव है. जिसके तहत यह जीव भूख मिटाने के लिए शाकाहारी भोजन से लेकर मांसाहारी भोजन तक खा सकते हैं.

FCT-5406

लोमड़ी एक माहिर शिकारी होती है और यह जीव दिन की बजाय रात में अधिक शिकार करते हैं क्योंकि लोमड़ी की देखने की क्षमता दिन की बजाय रात में अधिक होती है.

FCT-5407

विश्व में पाई जाने वाली सबसे बड़ी लोमड़ी की प्रजाति रेड फॉक्स है और इस लोमड़ी का वजन लगभग 14 किलोग्राम होता है

FCT-5408

क्या आप जानते है लोमड़ी भूमि के इलावा पेड़ों पर भी शिकार कर सकती है क्योंकि यह पेड़ों पर चढ़ने में माहिर होती है.

FCT-5409

मांसाहारी भोजन में लोमड़ी मुर्गा , मछली , ख़रगोश और मोर का शिकार सर्वाधिक करती है.