एक स्वस्थ लोमड़ी का जीवन काल लगभग 15 वर्षों का होता है.
आपको जानकर हैरानी होगी लोमड़ी अपनी मांद बनाने की वजाय दूसरे जीवो की मांद पर कब्जा कर उन्हें ही अपना घर बना लेती है.
लोमड़ी की नाक नुकीली और पूंछ झबरी और आंखें बड़ी तेज़ होती हैं.
लोमड़ी तेजी से दौड़ लगाने में माहिर होती हैं और यह 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.
एक मादा लोमड़ी एक समय में 2 से 5 बच्चों को जन्म दे सकती है.
फेंनेक नाम की लोमड़ी संसार की सबसे छोटी लोमड़ी है जिसका वजन केवल 1 से लेकर 1.6 किलोग्राम तक होता है और इसके कान 15 सेंटीमीटर लम्बे होते हैं.
फेंनेक लोमड़ी रेगिस्तान के इलाकों में रहने वाली लोमड़ी है जो ज्यादातर रेतीले इलाकों में रहती है.
क्या आप जानते हैं लोमड़ी 28 अलग-अलग प्रकार की आवाज निकाल सकती है.
लोमड़ी सर्वाहारी जीवो की श्रेणी में आने वाला जीव है. जिसके तहत यह जीव भूख मिटाने के लिए शाकाहारी भोजन से लेकर मांसाहारी भोजन तक खा सकते हैं.
लोमड़ी एक माहिर शिकारी होती है और यह जीव दिन की बजाय रात में अधिक शिकार करते हैं क्योंकि लोमड़ी की देखने की क्षमता दिन की बजाय रात में अधिक होती है.
विश्व में पाई जाने वाली सबसे बड़ी लोमड़ी की प्रजाति रेड फॉक्स है और इस लोमड़ी का वजन लगभग 14 किलोग्राम होता है
क्या आप जानते है लोमड़ी भूमि के इलावा पेड़ों पर भी शिकार कर सकती है क्योंकि यह पेड़ों पर चढ़ने में माहिर होती है.
मांसाहारी भोजन में लोमड़ी मुर्गा , मछली , ख़रगोश और मोर का शिकार सर्वाधिक करती है.