Facts on Frog, मेढ़क के बारे में अजब गजब रहस्य

FACTS ON FROG, मेढ़क के बारे में अजब गजब रहस्य

FCT-5624

मेंढक अपनी लंबाई से 20 गुना अधिक लंबी छलांग लगा सकते हैं.

FCT-5625

विश्व में पाए जाने वाला सबसे छोटा मेंढक मात्र 9.8 मिलीमीटर का होता है.

FCT-5626

क्या आप जानते है मेंढकों की कुछ ऐसी प्रजातियां भी पायी जाती हैं जिनके सिर पर सींग होते हैं.

FCT-5627

एक स्वस्थ मेंढक का जीवन काल 10 से 12 वर्षों का होता है.

FCT-5628

दुनिया का सबसे बड़ा मेंढक गोलियथ मेंढक है जिसका वजन साढ़े तीन किलो तक और यह लगभग 32 सेंटीमीटर तक लम्बा हो सकता है.

FCT-5629

मेंढक पानी में रह सकते हैं लेकिन यह समुन्द्र में नहीं रह सकते.

FCT-5630

आपको जानकर हैरानी होगी दक्षिण अफ्रीका में ब्राई नसल का मेढक सात फुट लम्बे साँप को भी निगल जाता हैं.

FCT-5631

थाईलेंड में पाए जाने वाले मेंढको को संगीत सुनने की आदत होती है जब भी आप थाईलेंड में संगीत बजायेगे तो आपके पास मेंढक आ जायेगे.

FCT-5632

दुनिया में पाए जाने वाला सबसे जहरीला मेंढक GOLDEN DARK FROG है.

FCT-5633

मेंढक एक ऐसा जीव है जो आपको ठंडे स्थानों से लेकर गरम स्थानों, वर्षावन, समुंदरी इलाकों अर्थात सब जगह पर देखा जा सकता है.

FCT-5634

क्या आप जानते हैं मेंढक के पिछले पैर अगले पैरों से बड़े होते हैं. ऐसा मेंढक की शारीरिक रचना के कारण हुआ है. क्योंकि इनके पिछले पैर इन्हें कूदने में मदद करते हैं. जिस कारण प्रकृति ने इन्हे अगले पैरों से बड़ा बनाया है.

FCT-5635

क्या आप जानते हैं अब तक का सबसे लंबा मेंढक पक्षिम अफ्रीका में पाया गया था जोकि लगभग 1 फुट का था.

FCT-5636

आपको जानकर हैरानी होगी मेंढक एक ऐसा जीव है जो अपनी त्वचा का इस्तेमाल पानी पीने के लिए करता है अर्थात यह अपनी त्वचा के द्वारा जल ग्रहण करते है.

FCT-5637

नर मेंढक मादा मेंढक से आकार में छोटे होते हैं

FCT-5638

आप जानते हैं मेंढको कि अब तक कुल 5000 से अधिक प्रजातियों को खोजा जा चुका है.

FCT-5639

क्या आप जानते हैं मेंढक जमीन के इलावा पानी में भी पाए जाते हैं. अर्थात यह एक ऐसा जीव है जो जमीन और पानी दोनों में जीवित रह सकता है.