Facts on koyal= Cuckoo, कोयल से जुड़े ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य

FACTS ON KOYAL= CUCKOO, कोयल से जुड़े ज्ञान से भरपूर रोचक तथ्य

FCT-5475

कोयल जमींन पर नामात्र ही उतरती है और यह पेड़ों की टहनियों पर रहने वाला पक्षी है.

FCT-5480

एक स्वस्थ कोयल का जीवनकाल लगभग 6 वर्षों का होता है.

FCT-5481

क्या आप जानते है कोयल को Cuckoo के नाम से भी जाना जाता है.

FCT-5482

विश्व में पाई जाने वाली सबसे छोटी कोयल का नाम 'Little Bronze Cuckoo' है और इसकी लंबाई मात्र 6 इंच तथा इसका वजन लगभग 17 ग्राम होता है.

FCT-5483

क्या आप जानते है नर और मादा कोयल की आँखे लाल और पाँव गहरे स्लेटी रंग के तथा चोंच हरी होती है.

FCT-5484

कोयल का वैज्ञानिक नाम युडाईनेमिस स्कोलोपेकिस है.

FCT-5485

कोयल की कुल लम्बाई महज 17 इंच होती है.

FCT-5486

दुनिया में पाई जाने वाली सबसे बड़ी कोयल का नाम ' Channel Billed Cuckoo ' है. और इसका वजन 630 ग्राम व् लंबाई 25 इंच होती है.

FCT-5476

बसंत के आरम्भ होते ही आम, जामुन, बढ़ के पेड़ो पर जब भोर व् फुल आने लगते है तो कोयल मंजरी और फलो के रस का स्वाद लेने इन पेड़ो पर पहुँचती है और अपनी मधुर आवाजों के साथ एक डाल से दूसरी पर नाचती , गाती है

FCT-5477

कोयल सर्वाहारी जीवों की श्रेणी में आने वाला पक्षी है. क्योंकि यह फल -फूल, कंद - मूल के इलावा छोटे कीड़े मकोड़े भी खाती है.

FCT-5478

कोयल दिखने में कोए जैसी लगती है परंतु यह कोए से कुछ दुबली पतली और लम्बी पूछ वाली होती है.

FCT-5479

क्या आप जानते है कोयल की अब तक 120 प्रजातियों को खोजा जा चुका है.

FCT-5473

क्या आप जानते है गाने का शौक केवल नर कोयल को ही होता है. अक्सर पेड़ो से आने वाली कुहू कुहू की मधुर आवाज नर कोयल ही निकालता है.

FCT-5474

कोयल अंटार्कटिका को छोड़कर विश्व के सभी स्थानों पर पाया जाने वाला पक्षी है.परंतु अलग अलग स्थानों पर इनकी प्रजातियों में विभिन्नता देखी गई है.