कोयल जमींन पर नामात्र ही उतरती है और यह पेड़ों की टहनियों पर रहने वाला पक्षी है.
एक स्वस्थ कोयल का जीवनकाल लगभग 6 वर्षों का होता है.
क्या आप जानते है कोयल को Cuckoo के नाम से भी जाना जाता है.
विश्व में पाई जाने वाली सबसे छोटी कोयल का नाम 'Little Bronze Cuckoo' है और इसकी लंबाई मात्र 6 इंच तथा इसका वजन लगभग 17 ग्राम होता है.
क्या आप जानते है नर और मादा कोयल की आँखे लाल और पाँव गहरे स्लेटी रंग के तथा चोंच हरी होती है.
कोयल का वैज्ञानिक नाम युडाईनेमिस स्कोलोपेकिस है.
कोयल की कुल लम्बाई महज 17 इंच होती है.
दुनिया में पाई जाने वाली सबसे बड़ी कोयल का नाम ' Channel Billed Cuckoo ' है. और इसका वजन 630 ग्राम व् लंबाई 25 इंच होती है.
बसंत के आरम्भ होते ही आम, जामुन, बढ़ के पेड़ो पर जब भोर व् फुल आने लगते है तो कोयल मंजरी और फलो के रस का स्वाद लेने इन पेड़ो पर पहुँचती है और अपनी मधुर आवाजों के साथ एक डाल से दूसरी पर नाचती , गाती है
कोयल सर्वाहारी जीवों की श्रेणी में आने वाला पक्षी है. क्योंकि यह फल -फूल, कंद - मूल के इलावा छोटे कीड़े मकोड़े भी खाती है.
कोयल दिखने में कोए जैसी लगती है परंतु यह कोए से कुछ दुबली पतली और लम्बी पूछ वाली होती है.
क्या आप जानते है कोयल की अब तक 120 प्रजातियों को खोजा जा चुका है.
क्या आप जानते है गाने का शौक केवल नर कोयल को ही होता है. अक्सर पेड़ो से आने वाली कुहू कुहू की मधुर आवाज नर कोयल ही निकालता है.
कोयल अंटार्कटिका को छोड़कर विश्व के सभी स्थानों पर पाया जाने वाला पक्षी है.परंतु अलग अलग स्थानों पर इनकी प्रजातियों में विभिन्नता देखी गई है.