प्रकाश फोटान नमक छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है।
प्रकाश तरंगे अनुप्रस्थ प्रकार की तरंगे है।
निर्वात में प्रकाश का वेग अधिकतम होता है।
सूर्य से पृथ्वी तक प्रकाश आने में 8 मिनट का समय लगता है।
प्रकाश का तरंग सिद्धांत हाईगेंस के द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था।
रोमर ने सर्वप्रथम प्रकाश का वेग ज्ञात किया था।
चंद्रमा से पृथ्वी तक प्रकाश आने में 1 सेकंड का समय लगता है।
जल कांच और हीरे में प्रकाश की चाल का क्रम जल > काँच > हीरा होता है।
मैक्सवेल ने प्रकाश विद्युत चुंबकीय स्वरूप की खोज की थी।
ग्रेमॉलडी ने सर्वप्रथम यह दिखलाया की प्रकाश तरंगों में विर्वतन(diffraction) होता है।
आइंस्टाइन ने प्रकाश विद्युत प्रभाव का प्रतिपादन किया तथा इसी खोज के कारण उन्हें नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
ध्रुवण अर्थात polarization की घटना के कारण प्रकाश तरंगों के अनुप्रस्थ होने की पुष्टि देता है।
किसी अवरोध की कोर से प्रकाश का मुड़ना विर्वतन होता है अर्थात deffraction कहलाता है।
व्यतिकरण interference का सिद्धांत प्रकाश की तरंग प्रकृति की पुष्टि करता है।
Day and night are everywhere the same length on the vernal equinox, which occurs this year on March 20.
माध्यम में तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति में कोई परिवर्तन नहीं होता है।
Light will travel in a completely straight line until it hits an object that will bend it. The light that is in a straight line are called ‘light waves’.
Light is used by plants to convert the light into energy as their ‘food’. The process is called ‘photosynthesis’ and converts carbon dioxide through the energy of the light.
Light travels in a vacuum at 300,000 km per second (186,000 miles per second).
Space does not have any light. We can see things in space due to light bouncing off of the objects in space.
ध्रुवण अर्थात Polarization की घटना प्रकाश एवं ध्वनि दोनों में घटित नहीं होती है। विर्वतन, परावर्तन एवं अपवर्तन दोनों में ही होता है।
सर्वप्रथम न्यूटन ने बताया कि श्वेत प्रकाश सभी रंगों के प्रकाश से मिलकर बना है तथा प्रकाश अत्यंत सूक्ष्म कणों से मिलकर बने हैं तथा सीधी रेखा में गति करते हैं.
प्रकाश विकिरण (light radiation) की प्रकृति तरंग एवं कण दोनों एक ही प्रकृति के होते है।
प्रकाश का चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटना प्रकाश का परावर्तन कहलाता है।
A light wave is made up of energy in the form of magnetic and electric fields. These fields have a right angle vibration to the wave direction of movement and at right angles to each other.
Infrared light has a wavelength that is too long for the human eye as well.
The speed of light is incredible. For light to get from the earth to the moon it takes only 1.255 seconds.
Light that we see from the sun actually left the sun ten minutes before we see it.
Sunlight is pretty powerful. Light from the sun can reach 262 feet (80 meters) in the ocean.
Goldfish can see infrared radiation that is invisible to us. Bees, birds, and lizards have eyes that pick up ultraviolet.
The study of the behavior and properties of light is known as ‘optics’. This is a scientific branch of physics.