FACTS ON MONKEYS, बंदर के बारे में ये मज़ेदार जानकारी आपके पास नहीं होगी.

FCT-5543

विश्व में बंदरो की कुल 264 प्रजातियों को खोजा जा चूका है तथा भारत में सर्वाधिक मात्रा में मकैक व् लंगूर प्रजाति के बंदर पाए जाते है.

FCT-5544

बंदर नकल करने में माहिर होते है व् इंसानो की हूबहू नक़ल कर सकते है. और अक्सर आपने बंदरो को इंसानो की नक़ल करते देखा भी होगा.

FCT-5545

आपको जानकर हैरानी होगी चीन के लोग बंदरो का गोस्त बड़े चाव से खाते है. चीन में मरे हुए बंदर का दिमाग इन लोगो की पहली पसंद है.

FCT-5546

क्या आप जानते हैं बंदर को अंतरिक्ष में भी भेजा जा चुका है. अंतरिक्ष में भेजा गया पहला बंदर 'Albert II" था.

FCT-5547

पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे छोटा बंदर आकार में महज 4.6 इंच का है.

FCT-5548

बंदरों में पाई जाने वाली प्रजाति 'चिंपैंजी' बंदरों में सबसे समझदार व् होशियार प्रजाति है.

FCT-5549

क्या आप जानते हैं वैज्ञानिकों द्वारा बंदरों को दो वर्गों में बांटा गया है. प्रथम वर्ग में आने वाले बंदरों को प्राचीन बंदरों की श्रेणी में रखा गया है और दूसरे वर्ग के बंदरो को नवीन श्रेणी में रखा गया है.

FCT-5550

क्या आप जानते हैं बंदर ही एकमात्र ऐसा जीव है जिससे इंसानों का DNA 98% तक मेल खाता है.

FCT-5551

बंदरों की प्रजातियों में शाकाहारी से लेकर सर्वाहारी श्रेणी के बंदर आते हैं. जिनमें कुछ बंदर सिर्फ कंदमूल व फल खाते हैं और इसके अलावा कुछ प्रजातियों के बंदर कंदमूल, फल इत्यादि के अलावा छोटे कीड़े मकोड़े व् मांस खाते हैं.

FCT-5552

आपको जानकर हैरानी होगी बंदरों में भी इंसानों की तरह TB की बीमारी हो सकती है.

FCT-5553

इंसानों की तरह बंदर के भी Finger Print लिए जा सकते हैं. क्योंकि बंदरो की उंगलिया भी इंसानो की तरह ही होती है.

FCT-5554

बंदरो को इंसानो द्वारा छूना बिलकुल भी पसंद नहीं है. अगर आप ऐसी कोशिश करते है तो बंदर आपको काट भी सकता है.

FCT-5555

क्या आप जानते हैं बंदर ही एकमात्र ऐसा जीव है जो केले का छिलका उतारकर खाता है.

FCT-5556

जापान में बंदरों को अजब तरह की ट्रेनिंग दी जाती है जिसके तहत यहां होटलों में बंदरों को वेटर के रुप में रखा जाता है.