विश्व में बंदरो की कुल 264 प्रजातियों को खोजा जा चूका है तथा भारत में सर्वाधिक मात्रा में मकैक व् लंगूर प्रजाति के बंदर पाए जाते है.
बंदर नकल करने में माहिर होते है व् इंसानो की हूबहू नक़ल कर सकते है. और अक्सर आपने बंदरो को इंसानो की नक़ल करते देखा भी होगा.
आपको जानकर हैरानी होगी चीन के लोग बंदरो का गोस्त बड़े चाव से खाते है. चीन में मरे हुए बंदर का दिमाग इन लोगो की पहली पसंद है.
क्या आप जानते हैं बंदर को अंतरिक्ष में भी भेजा जा चुका है. अंतरिक्ष में भेजा गया पहला बंदर 'Albert II" था.
पृथ्वी पर पाया जाने वाला सबसे छोटा बंदर आकार में महज 4.6 इंच का है.
बंदरों में पाई जाने वाली प्रजाति 'चिंपैंजी' बंदरों में सबसे समझदार व् होशियार प्रजाति है.
क्या आप जानते हैं वैज्ञानिकों द्वारा बंदरों को दो वर्गों में बांटा गया है. प्रथम वर्ग में आने वाले बंदरों को प्राचीन बंदरों की श्रेणी में रखा गया है और दूसरे वर्ग के बंदरो को नवीन श्रेणी में रखा गया है.
क्या आप जानते हैं बंदर ही एकमात्र ऐसा जीव है जिससे इंसानों का DNA 98% तक मेल खाता है.
बंदरों की प्रजातियों में शाकाहारी से लेकर सर्वाहारी श्रेणी के बंदर आते हैं. जिनमें कुछ बंदर सिर्फ कंदमूल व फल खाते हैं और इसके अलावा कुछ प्रजातियों के बंदर कंदमूल, फल इत्यादि के अलावा छोटे कीड़े मकोड़े व् मांस खाते हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी बंदरों में भी इंसानों की तरह TB की बीमारी हो सकती है.
इंसानों की तरह बंदर के भी Finger Print लिए जा सकते हैं. क्योंकि बंदरो की उंगलिया भी इंसानो की तरह ही होती है.
बंदरो को इंसानो द्वारा छूना बिलकुल भी पसंद नहीं है. अगर आप ऐसी कोशिश करते है तो बंदर आपको काट भी सकता है.
क्या आप जानते हैं बंदर ही एकमात्र ऐसा जीव है जो केले का छिलका उतारकर खाता है.
जापान में बंदरों को अजब तरह की ट्रेनिंग दी जाती है जिसके तहत यहां होटलों में बंदरों को वेटर के रुप में रखा जाता है.