Facts on reptiles, सरीसृप पर तथ्य

FACTS ON REPTILES, सरीसृप पर तथ्य

FCT-3351

There are more than 8,000 species of reptiles on the planet, and the live on every continent except Antarctica (where it is too cold).

FCT-3352

Cold-blooded is not the best way to describe reptiles. Their blood is not necessarily cold by itself. But they are ectothermic, Which means they get their body heat from external sources.

FCT-3353

Reptiles are among the longest-lived species on the planet. Ball pythons, a popular type of pet snake, can live up to 40 years (consider that before getting one as a pet).

FCT-3354

With regard to reptile fact #4 above, the opposite is true in Australia. There are actually more venomous snake in Australia than non-venomous snakes.

FCT-3355

It is a fact that more Americans die each year from bee stings than from snake bites.

FCT-3356

Most kinds of reptiles do not tolerate the cold very well. But the Blanding's turtle (Emydoidea blandingii) is sometimes found swimming under the ice in the Great region of the United States.

FCT-3357

The scales of all snakes (and many lizard species) are made of keratin, which is the same substance that makes up the hair and fingernails of humans.

FCT-3358

Snakes shed their skin in relation to their growth rate. A young snake will shed more often because they typically grow fastest during the first two years of their lives. An older snake will shed less often as its rate of growth slows down.

FCT-3359

While the reticulated python and anaconda are the largest snakes in general, the king cobra is by far largest of the venomous snakes. It can grow to lengths of more than 18 feet (6 meters) can weigh in excess of 20 pounds.

FCT-3360

Most snake species lay eggs. But about one-fifth of all snakes bear live young instead. Rattlesnakes and boa constrictors are examples of snakes that bear live young.

FCT-3361

Many states such as Georgia and Texas still engage in "rattlesnake roundups," in which rattlesnakes are gathered from the wild and slaughtered by the hundreds.

FCT-3362

Reptiles are the oldest type of animal on the planet. Turtles, for example, have been on the planet for more than 200 million years, in basically the same form as we see them today.

FCT-3363

Most reptiles, except snakes and some types of lizards have 4 legs.

FCT-3364

Crocodilians continue to grow their entire life.

FCT-3365

Only two drops of venom from a black mamba snake can kill a human in 10 minutes.

FCT-3366

A king cobra snake has venom powerful enough to kill an elephant.

FCT-3368

'छिपकली', रैपटाइल परिवार का सबसे बड़ा प्रजाति समूह है। छिपकली के आलावा रैपटाइल परिवार में सांप, घड़ियाल, मगरमच्छ, मेढक, और कछुआ जैसी अन्य प्रजातियाँ भी शामिल हैं।

FCT-3369

छिपकली का वैज्ञानिक नाम 'लाकेर्टिलिआ' (Lacertilia) है।

FCT-3370

छिपकली का शरीर उसकी बाहरी त्वचा के मुकाबले काफी तेजी से बढ़ता है और इसी कारण छिपकली समय-समय पर अपनी त्वचा उतारती रहती है।

FCT-3371

छिपकली की नाक उसकी जीभ में ही होती है और इसी कारण वो किसी चीज़ को सूंघने के लिए अपनी जीभ बाहर निकालती है।

FCT-3372

हैरानी की बात है कि छिपकली की पूंछ कई बार उसकी सुरक्षा करती है जब भी कोई दुश्मन छिपकली को उसकी पूंछ से पकड़ता है तो छिपकली अपनी पूंछ का वह हिस्सा अपने शरीर से अलग कर देती है।

FCT-3373

कोमोडो ड्रागन प्रजाति की छिपकली दुनिया की सबसे बड़ी और खतरनाक छिपकली है। यह 10 फुट लम्बी और 300 पौंड भारी होती है। ऐसा कहा जाता है कि कोमोडो ड्रागन इंसानों को भी नहीं छोड़ती है।

FCT-3374

दुनिया में छिपकली की कुछ प्रजातियां तो ऐसी हैं जो बिलकुल सांप की तरह दिखती हैं। इनके सिर पर कान के छेद और ऑंखें होती हैं जिनसे इन्हें पहचाना जा सकता है।

FCT-3375

छिपकली अंटार्कटिका महाद्वीप को छोड़कर संसार के हर कोने में पाई जाती है। शरीर की तासीर ठंडी होने के कारण और अंटार्कटिका में बहुत ठंडे वातावरण के कारण वहां इनका जीवन संभव नहीं है।

FCT-3376

कुछ छिपकलियाँ मूड के अनुसार अपनी त्वचा का रंग बदलती रहती हैं।

FCT-3377

ऐसा कहा जाता है कि छिपकली का दिल 1 मिनट में 1 हजार बार धड़कता है।

FCT-3378

सांपो का इस धरती पर अस्तित्व 130 मिलियन सालो से है यानि कि डायनसोर के समय से।

FCT-3379

दुनिया में सांपों कि 2500 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है, इनमें से लगभग 20% प्रजातियाँ ज़हरीली होती है।

FCT-3380

दुनिया के दो छोटे देश न्यूजीलैण्ड, आइसलैंड तथा अंटार्टिका मे स्नेक नही पाये जाते है।

FCT-3381

भारत में सांपों कि करीब 300 किस्मे पाई जाती है, जिनमे से 50 विषैली होती है।

FCT-3382

हर साल सांपो द्वारा 100,000 लोग मारे जाते है।

FCT-3383

भारत में हर साल लगभग 2.50 लाख लोग सांप के काटने का शिकार होते है जिनमे से करीब 50000 लोगो की मौत हो जाती है जबकि सरकारी आंकड़ा मात्र 20 हजार का है।

FCT-3384

कोई भी सांप बिना छेड़े कभी नही काटता है, काटने कि अधिकतर घटनायें गलती से उन पर पैर पड़ जाने के कारण होती है।

FCT-3385

सबसे लम्बा सांप “पाइथन रेटिकुलटेस” ( Python Reticulatus) होता है जो कि 30 फ़ीट तक लंबा हो सकता है।

FCT-3387

साँप अपने जबड़े के निचले हिस्से को जमीन से लगाकर धरती से उठने वाली तरंगों और थोड़ी सी हलचल को महसुस कर लेता है जिससे भुकंप और सुनामी जैसे विनाशकारी तुफान के बारे में जानकारी देने की क्षमता होती है.

FCT-3389

सांप अपने नाक से नहीं बल्कि अपनी जीभ से सूंघते हैं। अपनी जीभ से सांप आसपास के माहौल का पता लगाते हैं।

FCT-3390

वैसे तो सांप दुनिया के हर कोने में पाए जाते हैं, लेकिन सांपों को ठंड पसंद नहीं है।

FCT-3391

सांप साल में कम से कम तीन बार अपनी पूरी चमड़ी निकालते हैं।

FCT-3392

दक्षिणी अफ्रीका मे पाए जाने वाले “हॉर्नड वाईपर” (Horned Viper) के सर पे दो सिंग होते है। सिंग वाला वाईपर स्नेक।

FCT-3395

हरा एनाकोन्डा सबसे लंबा सांप नहीं, बल्कि सबसे वजनी सांप होता है। ये 550 पाउंड तक के हो सकते हैं।

FCT-3396

ब्राजील में स्थित स्नेक आइलैंड, सांपो की सबसे घनी आबादी वाली जगह है। यहां पर हर एक वर्ग मीटर में पांच सांप रहते है यानि कि आपके सिंगल बेड जितनी जगह में दस साँप और डबल बेड जितनी जगह में बीस सांप, वो भी ज़हरीले गोल्डन विट वाईपर।

FCT-3397

किंग कोबरा जहरीले साँपो में सबसे लम्बे साँप होते है और आमतौर पर इनकी लंम्बाई 18 फुट तक होती है. इनका जहर इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि उसकी मात्र 7 मि. ली. मात्रा 20 आदमी या 1 हाथी को मार सकती है।

FCT-3398

अफ्रीका में पाए जाने वाला ब्लैक माम्बा स्नेक (Black Mamba) साक्षात यमराज है क्योकि इसके द्वारा काटे गये लोगो में से 95 % लोगो की मौत हो जाती है।

FCT-3399

अगर कभी सांप पीछे पड़ जाए तो घबराएं नहीं बस सांप की तरह टेढ़ा मेढ़ा यानी जिग जैग बनाकर दौड़ें। सीधा दौड़ने पर सांप आपका तेजी से पीछे कर सकता है लेकिन टेढ़ा दौड़ने पर सांप लंबे समय तक आपका पीछा नहीं कर पाएगा।