Facts on river Ganga, गंगा नदी पर तथ्य

FACTS ON RIVER GANGA, गंगा नदी पर तथ्य

FCT-3400

The River Ganges, also known as the Ganga, flows 2,525 kilometers (1,569 mi) from the Himalaya mountains to the Bay of Bengal in northern India and Bangladesh.

FCT-3401

The Ganges River begins in the Himalayas’ Gangotri Glacier. The glacier sits at an elevation of 3,892 meters (12,769 feet).

FCT-3402

The River Ganges flows through the countries of India and Bangladesh.

FCT-3403

For most of its course the Ganges flows through Indian territory, although its large delta in the Bengal area, which it shares with the Brahmaputra River, lies mostly in Bangladesh.

FCT-3404

It is the third largest river in the world by discharge.

FCT-3405

river-ganges

FCT-3406

It is 34th longest river in the world by length.

FCT-3407

The average depth of the river is 16 meters (52 feet), and the maximum depth, 30 meters (100 feet).

FCT-3408

The major rivers which flow into the Ganges are: Ramganga, Gomti, Ghaghara, Gandaki, Burhi Gandak, Koshi, Mahananda, Tamsa, Yamuna, Son, and Punpun.

FCT-3409

The Ganges Basin with its fertile soil is instrumental to the agricultural economies of India and Bangladesh.

FCT-3410

The Ganges and its tributaries provide a year round source of irrigation to a large area. Chief crops

FCT-3411

cultivated in the area include rice, sugarcane, lentils, oil seeds, potatoes, and wheat.

FCT-3412

NatureInteresting facts about River Ganges 3 Years Ago

FCT-3413

FACEBOOK PREV ARTICLE

FCT-3414

The Ganges basin extends over more than 1 million square kilometers (386,000 square miles).It has the highest population of any river basin in the world. It contains over 400 million people.

FCT-3415

The Ganga Basin supports numerous diverse ecosystems, from the alpine forests near Gaumukh to the plains of northern India to the mangrove forests and saline mud flats of West Bengal.

FCT-3416

The mouth of River Ganga forms the world’s largest delta, known as Sunderbans, and was declared a World Heritage Site by UNESCO in 1997. It covers more than 105,000 square kilometers (41,000 square miles)

FCT-3417

The Ganges was ranked as the fifth most polluted river of the world in 2007.

FCT-3418

Pollution threatens not only humans, but also more than 140 fish species, 90 amphibian species.

FCT-3419

Ganga is also the home for fresh water dolphins and Ganges sharks, both of which are endangered species with Ganges shark being critically endangered.

FCT-3420

Many varieties of birds are found, such as seagulls, mynah birds, parrots, crows, kites, partridges, and fowls. In winter, ducks and snipes migrate south across the high Himalayas, settling in large numbers in water-covered areas.

FCT-3421

The Ganges River is extremely important to the people of India as most of the people living on its banks use it for daily needs such as bathing and fishing.

FCT-3422

The river flows through 29 cities with population over 100,000, 23 cities with population between 50,000 and 100,000, and about 48 towns.

FCT-3423

On the Ganges banks are India’s greatest pilgrimage sites like Rishikesh, Haridwar, Varanasi, Allahabad and Kolkata, which are visited by millions of people from every corner of the world to quench their thirst for knowledge and liberation.

FCT-3425

In Hinduism the Ganges River is the most sacred river, and is worshipped as the Goddess Ganga.

FCT-3426

Ritual bathing in the Ganges was and is an important part of Hindu pilgrimage and the ashes of the cremated are often spread across her waters.

FCT-3427

Studies have shown that the Ganges River decomposes organic wastes at a rate 15 to 25 times faster compared to other rivers in entire world.

FCT-3428

The Ganges River system is fed from a variety of sources including the Gangotri Glacier in the Himalayas, the July to September monsoon rains, and cyclones.

FCT-3429

The Ganges River is becoming shallower in some area. Some attribute this water level change to climate change and global warming.

FCT-3430

भारत सरकार के द्वारा गंगा नदी को भारत की राष्ट्रीय नदी घोषित किया है।

FCT-3431

गंगा नदी की प्रधान शाखा भागीरथी है जो कुमायूँ में हिमालय के गौमुख नामक स्थान पर गंगोत्री हिमनद से निकलती हैं।

FCT-3432

गंगा के इस उद्गम स्थल की ऊँचाई 3140 मीटर है। यहाँ गंगा जी को समर्पित एक मंदिर है।

FCT-3433

गंगा इलाहाबाद के प्रयाग में यमुना नदी से संगम होता है। यह संगम स्थल हिन्दुओं का एक महत्त्वपूर्ण तीर्थ है। इसे तीर्थराज प्रयाग कहा जाता है।

FCT-3434

ऐतिहासिक साक्ष्यों से यह ज्ञात होता है कि १६वीं तथा १७वीं शताब्दी तक गंगा-यमुना प्रदेश घने वनों से ढका हुआ था।

FCT-3435

गंगा नदी और बंगाल की खाड़ी के मिलन स्थल पर बनने वाले मुहाने को सुन्दरवन के नाम से जाना जाता है।

FCT-3436

सुन्दरवन जो विश्व की बहुत-सी प्रसिद्ध वनस्पतियों और प्रसिद्ध बंगाल बाघ का गृहक्षेत्र है।

FCT-3437

गंगा के तटीय क्षेत्रों में दलदल तथा झीलों के कारण यहाँ लेग्यूम, मिर्च, सरसो, तिल, गन्ना और जूट की बहुतायत फसल होती है।

FCT-3438

गंगा नदी प्रणाली भारत की सबसे बड़ी नदी प्रणाली है; इसमें लगभग 375 मछली प्रजातियाँ उपलब्ध हैं।

FCT-3439

गंगा तट के तीन बड़े शहर हरिद्वार, इलाहाबाद एवम् वाराणसी जो तीर्थ स्थलों में विशेष स्थान रखते हैं। इस कारण यहाँ श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या निरन्तर बनी रहती है तथा धार्मिक पर्यटन में महत्त्वपूर्ण योगदान करती हैं।

FCT-3440

गंगा नदी के जल में प्राणवायु की मात्रा को बनाये रखने की असाधारण क्षमता है, लेकिन इसका कारण अभी तक अज्ञात है।

FCT-3441

पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार गंगा का स्वर्ग से धरती पर आगमन हुआ था।

FCT-3442

पुराणों के अनुसार स्वर्ग में गंगा को मन्‍दाकिनी और पाताल में भागीरथी कहते हैं।

FCT-3443

गंगा के अवतरण के लिए राजा सगर के वंशज भगीरथ के कठोर तप एवं पुरुषार्थ से गंगा धरती पर आई।

FCT-3444

गंगा के किनारे ही रहकर महर्षि वाल्मीकि ने महाग्रंथ रामायण की रचना की थी।

FCT-3445

पूरी दु‍निया में केवल गंगा नदी ही एकमात्र नदी है, जिसे माता के नाम से पुकारा जाता है।

FCT-3447

जियोलॉजिक सर्वे ऑफ इंडिया के सर्वेक्षण के अनुसार, गत पचास वर्षों में गंगा का गोमुख ग्लैशियर प्रतिवर्ष 10 से 30 मीटर की गति से सिकुड़ता जा रहा है।

FCT-3448

गोमुख ग्लैशियर की यही स्थिति रही तो अब से 125 सालों बाद गंगा का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है।

FCT-3449

भूगर्भशास्त्रियों के अनुसार गंगा के उद्गम पर प्रवाह जिस गति से घट रहा है, उसे देखते हुए अगले कुछ हज़ार वर्षों में इसके रूकने की संभावना है।

FCT-3450

गंगा नदी गोमुख से बंगाल की खाड़ी तक यह 2071 किमी का सफर तय करती है।

FCT-3451

गंगा नदी धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्त्व के अतिरिक्त गंगा के किनारे अनेक सुरम्य स्थल हैं।

FCT-3452

गंगाजल की एक विशेषता यह है कि गंगा का पानी कभी सड़ता नहीं है।

FCT-3453

गंगाजल में कभी दुर्गन् नहीं आती, इसीलिए लोग गंगाजल को अपने घरों में हमेशा रखते हैं।

FCT-3454

मन्दिरों में जो चरणामृत के रूप में दिया जाता है वहगंगाजल ही होता है।

FCT-3455

पोराणिक मान्‍यता है कि गंगाजल को ग्रहण करने से जीवों की अंतर आत्‍मा शुद्ध होती है।

FCT-3456

गंगाजल को भारतीय हिन्दू धर्म में ब्रह्मद्रव और अमृत मानते हैं।

FCT-3457

भारतीय धर्म शास्त्रों की मान्यता के अनुसार शास्त्रों में यदि गंगाजल की व्याख्या जितनी लिखने में आती है, यदि उन सबको थोड़े से वर्णन के साथ लिखा जाए तो एक ´गंगा पुराण´ की रचना हो सकती है।

FCT-3458

राजनीतिक अस्थिरता एवं एक के बाद एक राजवंश बदलने के बाद भी गंगा नदी किनारे बसे शहर व्यापार, शिल्प एवं संस्कृति के लिए विश्वविख्यात रहे हैं।

FCT-3459

गंगाजल की विशिष्टता एवं इसके प्रति आस्था केवल भारत तक सीमित नही है। वर्जिल व दांते जैसे महान् पश्चिमी साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं में गंगा का उल्लेख किया है।

FCT-3460

सिकंदर महान तो गंगा के सम्मोहन में बँध ही गया था।

FCT-3461

अमेरिका को खोजने वाला कोलंबस गंगा की तलाश में भटकते हुए मार्ग खो बैठा था।

FCT-3462

‘आइने अकबरी‘ में लिखा है कि बादशाहअकबर पीने के लिए गंगाजल ही प्रयोग में लाते थे। इस जल को वह अमृत कहते थे।

FCT-3463

वैज्ञानिक शोध से पता चला है कि गंगा के पानी में ऐसे जीवाणु हैं जो सड़ाने वाले कीटाणुओं को पनपने नहीं देते, इसलिए पानी लंबे समय तक ख़राब नहीं होता।

FCT-3464

गंगाजल में बैट्रिया फोस नामक एक बैक्टीरिया पाया गया है जो पानी के अंदर रासायनिक क्रियाओं से उत्पन्न होने वाले अवांछनीय पदार्थों को खाता रहता है। इससे जल की शुद्धता बनी रहती है।

FCT-3465

गंगा के पानी मेंगंधक की प्रचुर मात्रा मौजूद रहती है; इसलिए गंगाजल ख़राब नहीं होता।

FCT-3466

कुछ भू-रासायनिक क्रियाएं भी गंगाजल में होती रहती हैं, जिससे इसमें कभी कीड़े पैदा नहीं होते।

FCT-3470

डॉ. हैरेन ने गंगाजल से ‘बैक्टीरियासेपफेज‘ नामक एक घटक निकाला, जिसमें औषधीय गुण हैं।

FCT-3471

इ्ंगलैंडके चिकित्सक सी. ई. नेल्सन ने गंगाजल पर अनुसंधान करते हुए लिखा है कि गंगाजल में सड़ने वाले जीवाणु ही नहीं होते।

FCT-3472

1950 में रूसी वैज्ञानिकों ने हरिद्वार एवं काशी में स्नान के बाद ही कहा था कि उन्हें स्नान के बाद ही ज्ञात हो पाया कि भारतीय गंगा और गंगाजल को इतना पवित्र क्यों मानते हैं।

FCT-3473

चमत्कृत हैमिल्टन समझ ही नहीं पाए कि गंगाजल की औषधीय गुणवत्ता को किस तरह प्रकट किया जाए।

FCT-3474

आयुर्वेदाचार्य गणनाथ सेन, विदेशी यात्री इब्नबतूता वरनियर, अंग्रेज़ सेना के Captain मूर, विज्ञान वेत्ता डॉ. रिचर्डसन आदि सभी ने गंगा पर शोध करके यही निष्कर्ष दिया कि यह नदी अपूर्व है।

FCT-3475

गंगा नदी में मछलियों और सर्पों की अनेक प्रजातियाँ तो पायी ही जाती हैं, मीठे पानी वाले दुर्लभ डॉलफिन भी पाये जाते हैं।

FCT-3476

गंगा नदी कृषि, पर्यटन, साहसिक खेलों तथा उद्योगों के विकास में महत्त्वपूर्ण योगदान देती है तथा अपने तट पर बसे शहरों की जलापूर्ति भी करती है।

FCT-3477

गंगा नदी के ऊपर बने पुल, बांध और नदी परियोजनाएँ भारत की बिजली, पानी और कृषि से सम्बन्धित ज़रूरतों को पूरा करती हैं।

FCT-3478

इलाहाबाद और हल्दिया के बीच 1600 किलोमीटर गंगा नदी जलमार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किया है।

FCT-3479

गंगाजल से हैजाऔर पेचिश जैसी बीमारियाँ होने का खतरा बहुत ही कम हो जाता है, जिससे महामारियाँ होने की सम्भावना बड़े स्तर पर टल जाती है।

FCT-3480

वैज्ञानिक जाँच के अनुसार गंगा का बायोलॉजिकल ऑक्सीजन स्तर 3 डिग्री से बढ़कर 6 डिग्री हो चुका है।

FCT-3481

गंगा में 2 करोड़ 90 लाख लीटर प्रदूषित कचरा प्रतिदिन गिरया जा रहा है।

FCT-3482

विश्व बैंक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर-प्रदेश की 12 प्रतिशत बीमारियों की वजह प्रदूषित गंगा जल है।

FCT-3483

गंगा में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए घड़ियालों की मदद ली जा रही है।

FCT-3484

2007 की एक संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट के अनुसार हिमालय पर स्थित गंगा की जलापूर्ति करने वाले हिमनद की 2030 तक समाप्त होने की सम्भावना है।