Facts on Vatican city In Hindi, वैटिकन सिटी से जुड़े  तथ्य और महत्वपूर्ण जानकारी

FACTS ON VATICAN CITY IN HINDI, वैटिकन सिटी से जुड़े तथ्य और महत्वपूर्ण जानकारी

FCT-5902

वेटिकन सिटी की जनसंख्या मात्र एक हजार है और इस देश की मातृभाषा लैटिन है.

FCT-5903

वेटिकन सिटी का अपना रेडियो स्टेशन भी है जो वेटिकन गार्डन के टावर के अंदर स्थित है और यह स्टेशन लगभग 20 भाषाओं में दुनिया भर में प्रसारित होता है.

FCT-5904

वेटिकन सिटी में रेलवे स्टेशन भी है जिसे 1930 में बनाया गया था और यह स्टेशन वैटिकन के नागरिकों से ज्यादा टूरिस्टों द्वारा उपयोग में लाया जाता है.

FCT-5905

वेटिकन एक छोटा देश होने के बावजूद भी अपनी डाक टिकट संचालित करता है.

FCT-5906

आपको जानकर हैरानी होगी वेटिकन सिटी इटली देश के 'रोम शहर' के अंदर बसा एक स्वतंत्र देश है.

FCT-5907

वेटिकन सिटी - ईसाई धर्म की प्रमुख शाखा रोमन कैथोलिक चर्च का प्रमुख केंद्र है और रोमन कैथोलिक धर्म को मानने वाले लोगों के सर्वेसर्वा पोप का निवास स्थान भी वैटिकन सिटी ही है.

FCT-5908

यह नगर, एक प्रकार से, रोम नगर का एक छोटा सा भाग है। इसमें सेंट पीटर गिरजाघर, वैटिकन प्रासाद समूह, वैटिकन बाग तथा कई अन्य गिरजाघर सम्मिलित हैं.

FCT-5909

वैटिकन सिटी की करेंसी इटली में भी चलाई जा सकती हैं अर्थात इटली में यह करेंसी मान्य हैं.

FCT-5910

वेटिकन सिटी में स्थित सेंट पीटर गिरिजाघर UNESCO द्वारा घोषित विश्व धरोहर में शामिल है.

FCT-5911

वेटिकन में एक विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय हैं जो 14.5 किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला है.कहा जाता है यदि आप इस संग्रहालय की पेंटिंग को देखने में 1 मिनट लगाते हैं तो यह पूरा संग्रहालय घूमने में आपको पूरे 4 साल लग जायेगे.

FCT-5912

वेटिकन को यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा प्राप्त है और यह विश्व का पहला ऐसा देश है जो संपूर्ण देश ही वर्ल्ड हेरिटेज साइट के अंतर्गत आता है.

FCT-5913

विश्व का सबसे छोटा देश होने के बावजूद भी वेटिकन अपने नागरिकों को पासपोर्ट सुविधा मुहैया कराता है.

FCT-5914

वेटिकन सिटी के लोगों की बोलचाल की भाषा लैटिन और इटालियन है. यहां के लोग लैट्रिन और इटालियन में बातचीत करते हैं.

FCT-5915

वेटिकन देश के कानून के तहत वेटिकन नागरिकों को किसी भी तरह का कर अपनी सरकार (पोप) को नहीं देना पड़ता. अपितु यह लोग अपने देश की तरक्की तथा सड़के आदि की मरम्मत के लिए सरकार को कर की वजाय करेंसी दान में देते हैं.

FCT-5916

वेटिकन एक पूर्ण राजशाही देश है. इसके तहत पूर्ण विधायी, न्यायिक और कार्यकारी प्राधिकरण पोप के साथ रहता है.

FCT-5917

वेटिकन में बने राजशाही महल में 1,000 से अधिक कमरों के साथ कई भवन हैं। महल के भीतर अपार्टमेंट, संग्रहालय, बैठक कक्ष और सरकारी कार्यालय हैं.

FCT-5918

वैटिकन सिटी केवल व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त स्वतंत्र राज्य है जो संयुक्त राष्ट्र का सदस्य नहीं बन पाया है.

FCT-5919

ऐतिहासिक दस्तावेज से पता चलता है कि सेंट पीटर को वेटिकन पहाड़ी पर नेरोनियन उद्यान के पास सूलि पर चढ़ाया गया था और बेसिलिका की पहाड़ी में दफनाया गया था. इसे ही सेंट पीटर की कब्र माना जाता है.

FCT-5920

प्रसिद्ध इतिहासकार पी.एन.ओक के अनुसार वेटिकन सिटी का संबंध भगवान शिव से रहा है. ऐसा माना जाता है वेटिकन शब्द की उत्पत्ति वाटिका नामक शब्द से हुई है और वैटिकन सिटी का आकार भी शिवलिंग के आकर से मिलता जुलता है.