giraffe, जिराफ से जुड़े तथ्य

GIRAFFE, जिराफ से जुड़े तथ्य

FCT-5417

क्या आप जानते हैं जिराफ शिकार से बचने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करता है. और इसके पैर का किया गया एक वार भी शेर जैसे जानवर की जान ले सकता है.

FCT-5419

जिराफ दिन में कम नींद लेने वाले जानवरों में गिना जाता है. उदाहरण के तौर पर जिराफ 24 घंटे में मात्र 1 घंटे के लिए ही सोते हैं.

FCT-5420

क्या आप जानते हैं दुनिया में पाए जाने वाले सभी जानवरों में जिराफ एकमात्र ऐसा जानवर है जिसकी गर्दन सबसे लंबी होती है.

FCT-5421

जिराफ की ऊंट की तरह कई दिनों तक बिना पानी पिए रह सकता है

FCT-5422

मादा जिराफ अपने बच्चे को खड़े होकर ही जन्म देती है और बेबी जिराफ जन्म के मात्र 1 घंटे बाद ही उठ कर चलने लगता है और मात्र कुछ जिराफ अपनी लंबी टांगों के कारण 35 मील प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकते हैं. परंतु यह दौड़ छोटी दूरी की होती है

FCT-5423

क्या आप जानते है जिराफ का दिल 2 फीट लंबा होता है और वजन 20 पाउंड होता है. यह बड़ा और मजबूत दिल हर मिनट 75 लीटर रक्त पंप करता है.

FCT-5424

क्या आप जानते हैं जिराफ पानी में तैरना नहीं जानते इसीलिए यह नदी- नालो के बीच में कम ही जाते है.

FCT-5425

जिराफ के 50% बच्चे जन्म लेने के 6 महीने के अंतराल में ही तेंदुआ, शेर, लोमड़ी, जंगली कुत्तों आदि के शिकार हो जाते हैं.

FCT-5426

एक स्वस्थ नर जिराफ लगभग 18 फीट तक ऊचा हो सकता है और मादा जिराफ 14 फ़ीट लंबी होती है.

FCT-5427

जिराफ की लंबी गर्दन होने के बावजूद जिराफ को नदी,कुंड से पानी पीने के लिए अपने पैरों को मोड़ना पड़ता है. जिराफ ऐसा इसलिए करता है क्योंकि जिराफ के पैर उसकी गर्दन से भी लंबे होते हैं.

FCT-5428

क्या आप जानते है मादा जिराफ जब भी भोजन की तलाश में जंगल में घूमती है तो इसके बच्चे की देखभाल नर जिराफ करते है.

FCT-5429

जिराफ के पैर लगभग 6 फीट या इससे भी ज्यादा लंबे हो सकते हैं.

FCT-5430

जिराफ की आवाज इंसान नहीं सुन सकते क्योंकि यह बहुत धीमी आवाज में किस करते हैं जो इंसानों के कानों द्वारा सुन पाना असंभव है.

FCT-5431

जिराफ की जीभ बहुत लंबी होती है. यह जीभ के द्वारा अपने नाक,कान व चेहरे को आसानी से चाट सकता है.

FCT-5432

एक स्वस्थ जिराफ का जीवनकाल लगभग 30 वर्षों का होता है.

FCT-5433

जिराफ शाकाहारी जीवो की श्रेणी में आने वाला जीव है और यह भोजन के रूप में फूल,फल,पत्तियां और पेड़ों की टहनी खाते हैं.