लड़कियां मिलती रही शादियां होती गई।
..
कबीर बेदी
पड़ौसन के साथ होली खेलते वक्त ध्यान रखे..
वरना
.
बगैर रंग डाले
पत्नी आपका गाल लाल सकती है…
जनहित में जारी…☺️☺️😂😂
Happy Holi
पप्पू की माँ की तबीयत खराब हुई
Hospital ले गये
Dr. ने कहा
2 Test होंगे
.पप्पू -जोर से रोने लगा
हे भगवान अब क्या होगा
मेरी माँ तो अनपढ़ है /
टीम ने IPL में हिस्सा लिया,गब्बर के बॉलर ने 200 रन Extra दे दिये…बताओ क्यों…????.......क्योंकि विकेट किपर ठाकुर था…😜 😝 😛
मैं तमाम दिन का थका हुआ,
तू तमाम शब का जगा हुआ,
ज़रा ठहर जा इसी मोड़ पर,
तेरे साथ शाम गुज़ार लूँ।