पाप एक प्रकार का अँधेरा है,
जो ज्ञान का प्रकाश होते ही मिट जाता है
जो बांधने से बंधे… और तोड़ने से टूट जाये…
उसका नाम है “बंधन”
जो अपने आप बन जाये… और जीवन भर ना टूटे…
उसका नाम है “संबंध”
हाथ में घडी कोई भी हो, लेकिन वक़्त अपना होना चाहिए
आकाश से ऊँचा कौन – पिता
धरती से बड़ा कौन – माता