आपके आने से ज़िन्दगी कितनी ख़ूबसूरत है,दिल में बसायी है जो वोह आपकी ही सूरत है,दूर जाना नहीं हमसे कभी भूलकर भी,हमे हर कदम पर आपकी ज़रूरत है,
फिर वही फ़साना अफ़साना सुनाती हो
दिल के पास हूँ कह कर दिल जलती हो
बेक़रार है आतिश इ नज़र से मिलने को
तो फिर क्यों नहीं प्यार जताती हो…!!
हम आज भी शतरंज़ का खेलअकेले ही खेलते हे ,क्युकी दोस्तों के खिलाफ चालचलना हमे आता नही ..।
कोई ठुकरा दे तो हँसकर जी लेना,
क्यूँकि मोहब्बत की दुनिया में
ज़बरदस्ती नहीं होती!
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत
WISH YOU A VERY HAAPY NEW YEAR 2021