आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाये....
मुझमें कोई छल नहीं, तेरा कोई कल नहीं
मौत के ही गर्भ में, ज़िंदगी के पास हूँ
अंधकार का आकार हूँ, प्रकाश का मैं प्रकार हूँ
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
गुझिया की महक आने से पहले
रंगों में रंगने से पहले
होली के नशे में डूबने से पहले
हम आपसे कहते है
हैप्पी होली सबसे पहले
शिव की शक्ति शिव की भक्ति
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले !
शिवरात्रि की बधाई
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं