कमाल का मैच चल रहा था कलTV की Brightness बढ़ा दो तो इंग्लैंड वाले नहीं दिख रहे और घटा दो तो वेस्ट इंडीज वाले नहीं दिख रहे|
सास :- कितनी बार कहा की बहार
जाओ तो बिंदी लगा कर जाया करो..
आधुनिक बहु :- पर जीन्स पर बिंदी
कौन लगता है..?
सास :- तो मैंने कब कहा जीन्स पर लगा?
माथे पर लगा चुड़ैल, माथे पर..!
😂😂😂😂😂
पप्पू का रोज़ डे पर एक्सीडेंट हो गया.
बंटी उसकी खबर लेने गया और बोला,
“भाई जब कार लड़की चला रही थी, तो तुम्हें सड़क से दूर चलना चाहिए था.”
पप्पू: कौन सी सड़क यार, मैं तो पार्क में रोज़ लेने के लिए बैठा हुआ था
लड़की(रोते हुए) – मैं तो बरबाद हो गई
लड़का – अरे जानेमन हुआ क्या ?
लड़की – मेरे पापा ने मेरी शादी तय कर दी
लड़का – धत तेरे की,, अब हम क्या करेंगे
लड़की – तुम कुछ करो ना ?
लड़का –ठीक है मैं आज ही अपने लिए नई लड़की ढूंढ़ता हूँ
फिर दे लात दे घूंसा
मिर्ज़ा ग़ालिब:हमें तो अपनों ने लूटागैरो में कहाँ दम थाअपनी कश्ती वहां डूबीजहां पानी कम थाग़ालिब की पत्नी:तुम तो थे ही गधेतुम्हारे भेजे में कहाँ दम थावहां कश्ती लेकर गए ही क्योंजहाँ पानी कम था!!