अब टीवी बनाने वाली कंपनीयों से जन्ता की और एक मांग उठ रही है,की अब रिमोट में Mute बटन के अलवा SiddhuMute बटन भी लगाये ।
हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो…
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया
हम आज भी शतरंज़ का खेलअकेले ही खेलते हे ,क्युकी दोस्तों के खिलाफ चालचलना हमे आता नही ..।