हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है..दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।
पिता ने अपने बेटे को जीन्स का बटन टांकते हुए देखा
और बोले: बेटा, हमने तुम्हारी शादी करवाई,
बहू घर लाए फिर भी तुम अपने बटन खुद टांक रहे हो?
बेटा: पिता जी आप गलत सोच रहे हैं, ये जीन्स उसकी ही है
पूरे संसार में ईश्वर ने
केवल इंसान को ही मुस्कुराने का गुण दिया है
इस गुण को खोइए मत
सोनू: कहां हो?
गर्लफ्रेंड: तुम्हारे दिल में।
सोनू: ठीक है। वहां बाकी लड़कियों से झगड़ा मत करना!