Whatsapp आया तो SMS खत्म,YouTube आया तो Video खत्म,Skype आया तो ISD कॉल खत्म,Amazon आया तो बाजार की खरीदारी खत्म,Facebook आया तो Real Life खत्म,सबसे खास पॉइंट तो अब है………राहुल गांधी और केजरीवाल आये तो संता और बंता खत्म!!!!
कौन कहता है मुझे ठेस का एहसास नहीं,
जिंदगी एक उदासी है जो तुम पास नहीं,
मांग कर मैं न पियूं तो यह मेरी खुद्दारी है,
इसका मतलब यह तो नहीं है कि मुझे प्यास नहीं.
Mera Shahar To Baarishon Ka Ghar ThehraYahan Ki Aankh Ho Ya Dil, Bahot Barasti Hain
तुझको खुदा ने रुक-रुक बनाया,
पूरी ज़माने की खुदाई तुझ में ही भर दी,
हर अंग तेरा जैसे ,
रह-रह तू बरसे सावन महीना…
दो मुलाकात क्या हुई हमारी तुम्हारी,निगरानी में सारा शहर लग गया।