जो व्यक्ति निरंतर शोक करते रहते है, उन्हें जीवन में कभी सुख नहीं मिलता!वाल्मीकि
हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
आपका दिन शुभ हो।
हाथ पर घड़ी कोईभी बँधी हो,
लेकिन वक़्त अपनाहोना चाहिए!!
इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है
मुक्तसर सी ज़िन्दगी है मेरी तेरे साथ जीना चाहता हूँ,कुछ नहीं मांगता खुदा से बस तुझे मांगता हूँ.