सुन नापाक पाकिस्तान !!!हम हिन्दुस्तानी युद्ध से नहीं डरते| हम सिर्फ इस बात को लेकर tension में है की युद्ध के बाद देश के बच्चो को history में एक extra chapter पढना पड़ेगा|"एक था पाकिस्तान"
दिल दिया था जिसको दीवानी समझ कर,खा गयी वो ब्रियानी समझ कर,एक कतरा भी ना छोड़ा खून का,पी गयी उसको भी निम्बू पानी समझ कर ||
पापा: बेटा तुम चाहे पास हो या फेल मैं
तुम्हें बाइक जरूर दिलाऊंगा.
बेटा: थैंक्स पापा, आप बहुत अच्छे हैं.
पापा: पास हो गए तो कॉलेज जाने के लिए
और फेल हो गए तो दूध बेचने के लिए.
Reliance के जिओ लॉन्च करने के बाद दूसरी कंपनियो को 13000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ.... ...ये तो होना ही था...सालो ने नेट पैक के नाम पर खुली लूंट मचा रखी थी.....कमीनो हमारे जैसे गरीब लोगो का श्राप लगा हे श्राप....
इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति..