पाकिस्तान के फंडेमैच खेलने भारत आना है, किताब बेचने भारत आना है, गज़ल गाने भारत आना है, इलाज कराने भी भारत आना है, और हीरो और हीरोइन भी बनने भारत आना है तो सालों....अलग देश बनवाया ही क्यों?सिर्फ बम बनाने के लिए?पर बम फोड़ने भी तो भारत ही आना है
किसी ने ग़ालिब से पूछा:
"मोहब्बत शादी से पहले
करनी चाहिए या शादी
के बाद?!?"
ग़ालिब ने कहा:............
"कभी भी करो पर बीवी को
पता नहीं चलना चाहिए!"
निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली
“उनसे कहना की क़िस्मत पे ईतना नाज ना करे ,
हमने बारिश मैं भी जलते हुए मकान देखें हैं…… !!
प्यार तो सब करते हैं पर हम जैसे नहीं
धोखा लोग देते हैं हम नहीं
एक बार प्यार करके तो देखो
हम सच्चे आंशिक हैं बेवफा नहीं