पाकिस्तान से आतंगवाद छोड़ने की अपील करना ठीक वैसा है जैसे क्रिस गेल को ये कहना: धूप में मत खड़ा हो, काला पड़ जायेगा|
पुराने जमाने में जब कोई अकेला बैठकर हंसता था
, तो लोग कहते थे… कि इसपर कोई भूत- प्रेत का सांया है..!!
आज कोई अकेले में बैठकर हंसता है तो कहते हैं…
मुझे भी SEND कर दे 😝😝
दामाद 14 दिनों से ससुराल में था.
सास :- दामाद जी कब वापस जा रहे हो..दामाद :- क्योँ
सास :- बहुत दिन हो गये..दामाद :- आपकी बेटी तो छ: छ: महीने मेरे यहाँ रहती है..
सास :- वो तो वहाँ ब्याही गयी है..दामाद :- और मैं क्या यहाँ अपहरण करके लाया गया हूँ..
सारे दिन आदमी को घर में
बनियान में देख के पत्नियों ये
समझने लगती है कि
उनकी शादी किसी दिहाड़ी मजदूर से हुई है
और उसी हिसाब से काम बताती है
क्रिस गेल के आते ही फिर से मुझे अपने टी.वी. की ब्राईटनेस बढ़ानी पड़ी…😜 😝 😛
Chris Gayle ke aate hi fir se muje apne TV ki Brightness badhani padi.😜 😝 😛