पप्पू: कल मैंने एक राकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से टकरा गया|
चप्पू: फिर क्या हुआ?
पप्पू: फिर मेरी पिटाई हुई..चप्पू: किसने पीटा?पप्पू: अरे यार और किसने सूरज की मम्मी ने..
अधिकारी :-ऐसी कौन सी औरत है,, जिसे 100 %
पता हो कि उसका पति कहां है??
पप्पू - सर खुजलाते हुए,,,,
विधवा औरत।
अधिकारी बेहोश...
आज का ज्ञान: - गर्मी में दारू दोपहर को पीनी चाहिए...,क्योंकि अगर गिर भी जाओ तो लोग समझेंगे चक्कर आ गया होगा...
हम तो अकेले ही चले थे मंजिले सफर
लड़कियां मिलती रही शादियां होती गई।
..
कबीर बेदी
उधर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा की अब बदला पूरा हो गया,
अब तो टमाटर दे दो।