आज का सुविचार
भगवान जिसकी "मति" हर लेता है उसको "श्रीमति" दे देता है|
अगर तुमसे कोई पूछे बताओ ज़िन्दगी क्या है,हथेली पर जरा सी राख़ रखना और उड़ा देना।
शिव की शक्ति शिव की भक्ति
ख़ुशी की बहार मिले शिवरात्रि के पवन अवसर पर
आपको ज़िन्दगी की एक अच्छी नई शुरुवात मिले !
शिवरात्रि की बधाई
कुछ अरमान उन बारीश कि बुंद कि तरह होते है,
जिनको छुने कि ख्वाहिश में,हथेलिया तो गिली हो जाती ,
पर हाथ हमेशा खाली रेह जाते है….
संता शराब पीकर नंबर dial करता है , तभी लड़की की आवाज़ आती है ” Call करने के लिए आपके पास पर्याप्त Balance नहीं है , कृपया recharge करवाएँसंता : बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए