आज का विचारएम्बुलेंस हो या बारात तुरंत उसे जाने का रास्ता दे|दोनों ही जिंदगी की जंग लड़ने जा रहे है...
ज़िन्दगी दो दिन की है,
एक दिन आपके हक़ में, एक दिन आपके खिलाफ,
जिस दिन हक में हो गुरुर मत करना,
और जिस दिन खिलाफ हो, थोडा सा सब्र ज़रूर करना।
आईपीएल मार्च-अप्रैल महीने में शुरू
इसलिए होता हैं –
ताकि लोग गेंहूँ बेचकर
आईपीएल पर सट्टा लगा सकें.
मैंने दबी आवाज़ में पूछा - "मुहब्बत करने लगी हो?"नज़रें झुका कर वो बोली - "बहुत"
निगाहें अब उस हरामखोर को ढूंढ रही हैं..
जिसने यह कहा था हर सफल आदमी
के पीछे एक औरत का हाथ होता है।
उस बेवकूफ आदमी के चक्कर
में हमने भी शादी कर ली है
वर्ना आज हम भी कही कुछ कर गए होते
😡😡😡😡😩😩