वो मुड़ मुड़ के देख रहे थे हमे, हम मुड़ मुड़ के देख रहे थे उन्हें,वो हमे, हम उन्हें,हम उन्हें, वो हमे,क्योकि Exam में...ना उन्हें कुछ आता था ना हमे !!!
अगर भरोसा उपरवाले पर है,
तो लिखा तक़दीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है,
वाही पाओगे जो आप चाहते हो।
जिनकी आंखें आंसू से नम नहीं,
क्या समझते हो उसे कोई गम नहीं,
तुम तड़प कर रो दिये तो क्या हुआ,
गम छुपा के हंसने वाले भी कम नहीं.
इंजिनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूछा : कैसा है यह कॉलेज ???
चौकीदार : बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इंजिनियरिंग की है।
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया