कुछ साल बाद बॉलीवुड की कोई फिल्म आयेगी जिसमे माँ अपने बच्चो को ATM की लाइन में खो देगी|और बाद में वो बच्चा Paytm इस्तेमाल करता हुआ माँ को मिलेगा|
लेडी टीचर:= अगर
दुनिया में लड़की
नहीं हो तो क्या होगा?
स्टूडेंट:= कॉलेज़ वीरान
गलिया सुनसान
दुनियां परेसान
तन्हा इंसान
ना जानू
ना जान
हर तरफ
"जय हनुमान"
😅😅😂😂
लड़का: में तुमसे शादी नही कर सकता मेरे घर वाले मना कर रहे हे
लड़की: कोन कोन हे तुम्हारे घर में??
लड़का: एक बीवी और दो बच्चे।।
लड़की ATM पर पप्पू से-भईया मुझे अपना बैलेंस चेक करना है,
प्लीज हेल्प मी ।
.
पप्पू ने एक जोर की लात मारी ।।।
लड़की गिर गई।
पप्पू आपका बैलेंस तो बहुत ख़राब है।।। 😂😂😂😂😂😂😂
अस्पताल से डिस्चार्ज होते वक़्त अगर डॉ या नर्स से इश्क़ ना हुआ तो,;;;;;लल्ला उस अस्पताल को सरकारी कहते हैं...