थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब प्यार से लगता है|तू रहने दे बहन मुझे पता है मुझे पड़ते है|
टीचर : बताओ “आई लव यू” शब्द का आविष्कार किस देश में हुआ? 😉😉
.
स्टूडेंट : चाइना में 😊😊..,
टीचर : वो कैसे ? 😏😏
स्टूडेंट : इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी
चले तो चाँद तक, न चले तो शाम तक 😜😜😜
😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇😇खतरनाक बच्चा
😉😉😉😉😉
टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है??
चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात!
दुनिया में एक ही देश है भारत,
बाकी सब तो विदेश है...।
😝😜😃
इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े
चौकीदार से पूंछा – ये कॉलेज कैसा है…??
चौकीदार :- बहुत बढ़िया है,
हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है…!
😂😂😂😂😂😂
लड़की : तुम मुझसे कितना प्यार करते हो ?
लड़का: जान से भी ज्यादा।
लड़की: मेरे लिए चाँद तारे तोड़ कर लाओगे ?
लड़का: तो करवाचौथ तेरे बाप के टकले को देखर मनाएँगे ?