बड़ी बेवफा हो जाती है ग़ालिब ये घडी भी सर्दियों में,5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है...
क्या करें कहां जाएं,
यह तो जिंदगी भर का
रोना
है
घर में बैठी है शेरनी, बाहर कोरोना है
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया..!!अरे ये क्या ??होली से पहले ही आपने नहाना छोड़ दिया!!
संता – यार मैं घरवालों से बड़ा परेशान हूँ
बंता -क्यों ?
संता – अरे उनको घड़ी में टाइम तक देखना नहीं आता
बंता – मतलब ?
संता – सुबह- सुबह मुझे जबरदस्ती उठा देते हैं
और बोलते हैं –
“उठ जा, देख कितना टाइम हो गया”
'खतरों के खिलाडी' के अगले सीजन में सिर्फ वही लडकियाँ हिस्सा लेंगी.जो मम्मी के पास सोते हुए भीरात भर अपने बॉयफ्रेंड से बात कर लेती हैं...