बचपन से सुनते आ रहे है की हम सबको भगवान ने बनाया है...पर कुछ लोगो को देखकर लगता है भगवान का मूड उस दिन बहुत ख़राब रहा होगा|
संता ने बंता को हिंदी SMS भेजा
भेजने वाला महान,पढ़ने वाला गधा.बंता गुस्से में वापिस sms भेजता है:भेजने वाला गधा,पढ़ने वाला महान!!
सरकार के अनुसार अब से
अमीरी और गरीबी का पता
सिम कार्ड से ही लगा लिया जाएगा
.
Airtel, idea, vodafone से
नेट चलाने वाले अमीर,
Jio में नेट चलाने वाले गरीबी रेखा
के नीचे
😜😜😂😂
रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे
एकदम सन्नाटा छा गया
हे ऊपर वाले मुझे कुछ ज्यादा नहीं चाहियें,
बस इतना दे दे जितना नीराब मोदी ले कर भागा है