पत्नी: आप बहुत भोले है... आपको कोई भी बेवकूफ़ बना देता है..पति: शुरुआत तो तेरे बाप ने की थी..
बेटा : पापा एक बात बोलू?
.
पापा : हा
बेटा : फेसबुक पर मेरे 15 फेक आईडी है
पापा : हरामखोर तू मुझे क्यों बता रहा है
बेटा : आप जिस रिया को 10 दिन से चाय पे बुला रहे है वो मै ही हु
पापा : दे थप्पड़ दे लात दे थप्पड़ दे लात
Lockdown Jokes:
पहली बार मैं लॉकडाउन के कारण दिल्ली घूमने नहीं जा पाऊंगा...
इससे पहले हर बार की वजह पैसे की कमी होती थी।
रावण को कोर्ट में लाया गया और कहा :- गीता परहाथ रखो ।रावण बोला :- साला सीता पे हाथ रखा तो इतना मैटर हुआ, अब गीता पे.......सॉरी बॉस I am not interested
रामायण देखते हुए
बेटा – पापा, राजा दशरथ की 3 रानियां थीं,
लेकिन मेरी तो एक ही मम्मी है ?
पापा – हाँ बेटा,
काश मेरी भी 3 पत्नियां होतीं
अंदर से मम्मी की आवाज आयी
अभी 12 बजे इसे महाभारत दिखाउंगी जिसमें द्रोपदी के 5 पति थे
एकदम सन्नाटा छा गया