ये रात में मोटरसाइकील के पीछे कुत्ते ऐसे तेजी से भागते हैं,जैसे....अगले चौराहे पे 2 झापड़ मार के गाडी छीन ही लेंगे।
संता – भाई तू स्कूल क्यों नहीं जाता है
बंता – अरे जाता हूँ
लेकिन लोग मुझे मार के बाहर निकाल देते हैं
संता – क्यों भाई ?
कौन से स्कूल जाता है ?
बंता – कन्या पाठशाला
लड़का (रोमांटिक अंदाज में):
जान देखो,
मैं तुम्हारी जुल्फों के लिए क्या लाया हूं……?
लड़की :
सो स्वीट…!! क्या लाए…..?? O.o
लड़का : जूं निकालने वाली कंघी…..!
टीचर: IPL क्या है?...स्टूडेंट: जहां 7 टीमें आपस में खेलकर यह तय करती हैं कि CSK के साथ फाइनल कौन खेलगा?
लड़कियों को लड़का
स्मार्ट चाहिए
चाहे खुद का मुँह
वाइपर जैसा हो
😄😄😄😄😄