एक बार संता जंगल में जा रहा था|अचानक भालू देखकर सांस रोककर जमीन पर लेट गयाये देखकर भालू आया और उसके कान में बोला...साले भूख नहीं है वरना कहानी तो बचपन में मैंने भी सुनी है..
टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है|
जो बांधने से बंधे… और तोड़ने से टूट जाये…
उसका नाम है “बंधन”
जो अपने आप बन जाये… और जीवन भर ना टूटे…
उसका नाम है “संबंध”
उस वक्त तो साला मेरा भेजा ही सटक गया..जब कचरे वाली ने कहा लाओ IPL त्योहार की बक्सीस,क्यों कि “ये है इंडिया का त्योहार “IPL Jokes
टी टी: - ये विकलांग लोगों का डिब्बा है इसमें क्यों सफर कर रहे हो...???पप्पू: जी सर मेरे साथ ये है...!!टी टी: - ये तो आम है।पप्पू: - हाँ लेकिन ये लँगड़ा आम है...