कोई लाख कोशिश करे पर हमारे देश में बदलाव असंभव है क्योकि गरीब में "हिम्मत" नहींमिडिल क्लास को "फुर्सत" नहींऔर अमीर को "जरुरत" नहीं...
अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है और उसके बाद भी आपने अपने फोन में रोमांटिक गाने भर रखे है तो आप गज़ब वाले आशावादी इंसान है
एक बहुत ही काला आदमी दुकान पे गया
वो इतना काला था कि कोयला भी शरमा जाये
और बोला –
भैया गोरा होने की क्रीम है क्या ?
दुकानदार – नहीं है
आदमी – अच्छा तो जूता पॉलिश ही दे दो
कम से कम चेहरे पे चमक तो बनी रहेगी
पति: कहाँ गायब थी तीन घण्टे से? पत्नी: मॉल गयी थी शॉपिंग करने।
पति: अच्छा क्या लिया? पत्नी: बस एक जोड़ी सैंडल और बाकी 30 – 35 सेल्फ़ी
राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को6000 rs की सहायता देने की घोषणा कीऔर इधर गाँव में –साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगीजीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगीबोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ
राहुल गाँधी जी ने गर्भवती महिलाओं को
6000 rs की सहायता देने की घोषणा की
और इधर गाँव में –
साली – जीजा जी हमने जूते छिपा दिये हैं अब आप क्या करोगे ?
जीजा – जूते वापस दे दो अब तुम तो मेरी अच्छी साली हो,
साली – नहीं मैं तो तीन हज़ार rs लूंगी
जीजा का दोस्त – तीन हजार का क्या करोगी
बोलो तो सरकार से 6000 दिलवा दूँ