कोई योगी जी को बताओ कि…उन्हें पांच साल के लिए मुख्यमंत्री बनाया गया है,अनिल कपूर की तरह 24 घंटे के लिए नहीं।इतने तेज फैसले कौन लेता है यार…
पति : मुझे अपनी बीवी से तलाक
चाहिए वह बर्तन फेंक कर मारती है।
.
जज: अभी भी मार रही है या पहले से
पति: 5 साल पहले से
जज: तो ईतने साल बाद तलाक क्यों
पति: क्योंकि अब उसका निशाना
पक्का हो गया है।
😝😝😝😝😝😝
Har ladki tere liye bekarar hai,Har ladki ko tera intzar hai,Ye tera koi kamaal nahi,bus kuch din baad...RAAKHI ka tyohaar hai!!
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से
अपना कान खुजा रहा था..?
दूसरा व्यक्ति उसे गौर से देखता हुए बोला :-
भाई साहब, आप स्टार्ट नहीं हो रहे...
तो मै धक्का लगाऊ.?
😄😄😄😄😄
जो लोग
“बुरा न मानो, होली है”
ये कहकर रंग डाल जाते हैं
दिवाली आने पर आप भी
“बुरा न मानो, दिवाली है”
कहकर उनपर बम डाल देना