संता ने बंता को हिंदी SMS भेजा
भेजने वाला महान,पढ़ने वाला गधा.बंता गुस्से में वापिस sms भेजता है:भेजने वाला गधा,पढ़ने वाला महान!!
सुनो आशिकों! दिल के मरीज के लिए चिकनाई मना है और तुम फिर से 'उनकी' चिकनी चुपड़ी बातों में आ रहे हो।
मिर्ज़ा ग़ालिब:हमें तो अपनों ने लूटागैरो में कहाँ दम थाअपनी कश्ती वहां डूबीजहां पानी कम थाग़ालिब की पत्नी:तुम तो थे ही गधेतुम्हारे भेजे में कहाँ दम थावहां कश्ती लेकर गए ही क्योंजहाँ पानी कम था!!
बनिए की बेटी बनठन के बाहर जाती है, .
बनिया- लगता है हमारी बेटी .
का किसी लड़के के साथ प्यार का चक्कर चल रहा है, .
बीवी- कैसे पता , .
बनिया- आज कल Pocket Moneyनहीं माँगती है, .
बीवी - हे भगवान, इसका मतलब लड़का बनिया भी नहीं है .