बाप (भारत)बेटा (पाकिस्तान)पोता (बांग्लादेश)और इनका बटवारा कराने वाला वकील(इंग्लैंड) सब सेमीफाइनल में है| ये चैंपियंस ट्राफी नहीं खानदानी मुकदमा है|
एक बस का एक्सिडेंट हो गया ,,
,
ड्राइवर , जोर जोर से रो रहा था ,,
हाय मेरा हाथ कट गया ,बहुत दर्द हो रहा है ,
पप्पू:- चुप कर साले ,उसे देख उसका तो सिर कट गया ,
फिर भी देख कैसे चुपचाप पड़ा है
एक सरदार पेड़ पर उल्टे लटके हुए थे.
मैने पूछा - क्या हो गया सरदार जी ?
वे बोले - कुछ नहीं,
सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!😄😄😄
👩_लड़की- जानू तुम इतने 😘
स्वीट क्यों हो ?
👨_लड़का- मेरे पैदा होते ही मेरे घरवालों
ने मुझे चाशनी में डुबो दिया था :
वकील होने के कारण हमारे पास 7-8 सफेद कमीज (शर्ट) थी ।
अब हुआ ये कि हम जब भी ससुराल जाते सफेद शर्ट के साथ कोई
भी मेचिंग जींस या पेन्ट पहन कर निकल जाते मेम साहब को लेने ।🚶
.
एक बार सासू माँ ने हमे टोक ही दिया बोली - जमाई राजा क्या बात ?
एक ही कमीज है क्या तुम्हारे पास ?हर बार यही सफेद कमीज ......
मै बोला -माँ जी आपकी भी तो 4 बेटियाँ है ...
हर बार इसे ही मेरे साथ क्यूँ भेज देती हो ?
उसके बाद से ससुराल जाना ही बंद हो गया ।
🏃🏃🏃🏃🏃😜😫