तू मेरे दिल में ऐसे समाई है,तू मेरे दिल में ऐसे समाई है,जैसे बाजरे के खेत में भैस घुसी चली आई है|
परेशानी का कोई पैमाना नही होता"साहब"..कुछ लोग तो यही सोचकर परेशान रहते हैये सामने वाला दिनभर मोबाइल में करता क्या है!
एकदम नया जोक...
रेलवे TT:- बाबा कहाँ जाओगे ?
साधु बाबा : -जहाँ राम का जन्म हुआ था .
TT: टिकट दिखाओ ?
साधु बाबा : -नहीं है बच्चा
TT:- तो चलो .........
साधु : -कहाँ ?
TT: -जहाँ कृष्ण का जन्म हुआ था😜(जेल में)
टीचर (चम्पू से) - यह बताओ कि दुनिया में कितने देश है??
.
चम्पू - कर दी ना पागलों वाली बात!
दुनिया में एक ही देश है भारत,
बाकी सब तो विदेश है...।
😝😜😃
पाकिस्तान में गणित का सवाल.हसन के पास 2 टिफीन है. एक वो महमूद को और दूसरा अल्ताफ को देता है.धमाके का क्षेत्रफल और मृतकों की संख्या बताए?