वो दिन दूर नही जब हम रोडवेज की बसों में
चिपके पोस्टर देखेंगे-
15 दिन में facebook, whatsapp छुडाये|
आदतन फसबूकी को हमारे पास लाये|
बंटी बाबा
हर शुक्रवार और शनिवार
दोस्ती दिल का हर गम भुला देती है
बंद आँखों में सपने सजा देती है
दोस्ती की दुनिया जरूर बनाए रखना
क्यूंकि मुहब्ब्त की दुनिया अक्सर रुला देती है
वक़्त को भी हुआ है ज़रूर किसी से इश्क़,जो वो बेचैन है इतना कि ठहरता ही नहीं।
टीम ने IPL में हिस्सा लिया,गब्बर के बॉलर ने 200 रन Extra दे दिये…बताओ क्यों…????.......क्योंकि विकेट किपर ठाकुर था…😜 😝 😛
चिराग कोई जलाओ की हो वजूद का एहसास,
इन अँधेरों में मेरा साया भी छोड़ गया मुझको !!!